क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्‍मू कश्‍मीर: LoC पार से हथियार और ड्रग्‍स की स्‍मगलिंग करने वाले 10 आतंकियों की हुई पहचान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसे पाकिस्‍तान के 10 ऐसे आतंकियों की पहचान की है जो नियंत्रण रेखा को पार करके जम्‍मू कश्‍मीर में दाखिल हुए। पाकिस्‍तानी इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई की मदद से एलओसी पार करने के बाद इन आतंकियों ने हथियार, मादक पदार्थ और जाली मुद्रा की स्‍मग‍लिंग को अंजाम दिया। राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक अधिकारी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

loc-smuggling

बंद हुआ एलओसी पर व्‍यापार

सूत्रों की ओर से बताया गया है कि ये आतंकी कश्‍मीर घाटी में स्थित अलगाववादी नेताओं को भी फंड भेजते थे। यह फंड घाटी में अशांति और हिंसा फैलाने के मकसद से एलओसी की दूसरी तरफ से भेजा जाता था। पिछले हफ्ते ही भारत ने एलओसी पर पाकिस्‍तान की तरफ से जारी व्‍यापार का बंद किया है। नई दिल्‍ली ने अन‍िश्चितकाल के लिए व्‍यापार को बंद कर दिया गया है। यह फैसला उन खबरों के बाद लिया गया जिसमें कहा गया था कि व्‍यापार के बहाने पाकिस्‍तान की ओर से हथियार, जाली मुद्रा और मादक पदार्थ घाटी में भेजा जा रहा था। जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ के चाकन-द-बाग और पीओके के सलामाबाद तक व्‍यापार हो रहा था। एलओसी पर जारी ट्रेड का मकसद दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी भरोसे को बढ़ाना था।

इस्‍लामाबाद और रावलपिंडी से करते काम

जिन 10 लोगों की पहचान की गई है वह रहने वाले कश्‍मीर घाटी के ही हैं। इन आतंकियों के नाम हैं बशारत अहमद भट, शब्‍बीर इलाही, शौकत अहमद भट, नूर मोहम्‍मद गनाई, खुर्शीद इम्तियाज अहमद खान, आमीर, सैयद अजय अहमद अहमद शाह उर्फ एजाज रहमानी, मेहराजुद्दीन भट और नजीर अहमद भट। अधिकारियों के मुताबिक ये आतंकी इस्‍लामाबाद और रावलपिंडी या फिर पीओके मुजफ्फराबाद से ऑपरेट करते हैं। इसके साथ ही इनके कई बिजनेस भी हैं जिनमें से बादाम, सूखे मेवे से लेकर आम तक शामिल हैं। एनआईए ऑफिसर्स की मानें तो ये आईएसआई की तरफ से घाटी में पैसे भेजने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी खबर पढ़ें यहां

Comments
English summary
Indian Agencies have identified 10 Pakistani terrorists involve in smuggling.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X