क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन और पाकिस्तान को जोर का झटका, बिजली उपकरणों के आयात पर रोक लगाएगा भारत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सीमा पर तनाव के बीच भारत सरकार चीन को एक के बाद एक बड़े झटके दे रही है। पहले 59 चीनी ऐप्स को बंद करने के बाद मोदी सरकार ने कई चीनी कंपनियों को भारतीय कॉन्ट्रैक्ट से दूर रखने का फैसला लिया, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि चीन से आयात किए जाने वाले बिजली उपकरणों पर भी भारत रोक लगाने वाला है। केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत सीमा पार गतिरोध के बीच चीन से बिजली उपकरण आयात नहीं करेगा।

Recommended Video

China को power sector में झटका देने की तैयारी में India, RK Singh ने बनाया ये प्लान | वनइंडिया हिंदी
बिजली मंत्री आर के सिंह का बड़ा बयान

बिजली मंत्री आर के सिंह का बड़ा बयान

गौरतलब है कि चीन के साथ बढ़ते तनाव के चलते भारत में चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जा रहा है, सरकार को इसमें देश का भी पूरा समर्थन प्राप्त है। शुक्रवार को केंद्रीय बिजली मंत्री ने कहा कि जो देश सीमा पर हमारे जवानों को मारता है, हमारी जमीन पर कब्जा करने का इरादा रखता है उसके साथ व्यापार की इजाजत नहीं दी जा सकती हैं। ऐसा करके हम चीन को फायदा पहुंचा रहे हैं, वहां रोजगार पैदा कर रहे हैं जो मंजूर नहीं है।

चीन और पाकिस्तान को एक साथ झटका

चीन और पाकिस्तान को एक साथ झटका

आर के सिंह ने यह बयान राज्यों के बिजली मंत्रियों के साथ बैठक में दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, हम चीन और पाकिस्तान से भारत में आयात किए जाने वाले बिजली उपकरणों पर रोक लगाना चाहते हैं। ऐसे उपकरणों की खरीद तो पूरी तरह बंद कर देनी चाहिए जिनका निर्माण पहले से ही भारत में किया जा रहा है। आर के सिंह ने कहा, आयात रोकने के लिए चीन और पाकिस्तान को 'Prior Reference' देशों की श्रेणी में डाला जाएगा। इस नियम के तहत चीन और पाकिस्तान से कोई भी सामान मंगाने पर भारत सरकार से अनुमति लेनी होगी।

सौर ऊर्जा उपकरणों पर ड्यूटी बढ़ाई गई

सौर ऊर्जा उपकरणों पर ड्यूटी बढ़ाई गई

बता दें कि मोदी सरकार ने हाल ही में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उपयोग होने वाले चीनी उपकरणों पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया है जिससे भारत में इन सामानों की डंपिंग को रोका जा सके। सरकार ने ऐसे उपकरणों पर 25 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ा दिया है जो 1 अगस्त, 2020 से लागू हो जाएगा। इसके अलावा अगले साल इसे बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया जाएगा। बता दें कि देश में सौर ऊर्जा में लगने वाले उपकरणों का करीब 80 फीसदी हिस्सा चीन और बाकी देशों से मंगाया जाता है।

यह भी पढ़ें: लद्दाख: चीन के साथ जारी टकराव के बीच अचानक लेह पहुंचे पीएम मोदी, गलवान हिंसा में घाायल जवानों का लेंगे हालचाल

Comments
English summary
India will stop the import of power equipment China and Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X