क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन बनायेगा भारत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत के वैज्ञानिको ने दुनिया के सबसे सस्ते और पहले ही प्रयास में सफल मंगल मिशन के बाद संपूर्ण विज्ञान जगत को स्तब्ध कर दिया है। इस सफलता के बाद देश को जल्द ही एक और गौरवमयी उपलब्धि देने का फैसला किया है। भारतीय वैज्ञानिक दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन बनाने जा रहा है।

telescope

दुनियाभर के देशों को अपने मंगल अभियान की सफलता से चौंका देने वाला भारत विश्व के चार प्रतिष्ठित देशों के साथ मिलकर इस परियोजना पर काम करेगा। जापान के एक दैनिक समाचार पत्र के अनुसार इस अभियान में भारत का साथ देने वाले पांचों देश एक-साथ मिलकर हवाई द्वीप पर इस दूरबीन परियोजना पर काम करेंगे और जल्‍द से जल्‍द इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।

सूत्रों की माने तो विश्‍व की इस सबसे बड़ी दूरबीन की लम्बाई करीब 30 मीटर होगी, जो लगभग 8 मंजिला इमारत जितनी ऊंची होगी। इसके साथ ही इस दूरबीन को ‘टीएमटी' के नाम से पुकारा जाएगा। इस दूरबीन के निर्माण कार्य में लंबा समय लग सकता है। वैज्ञानिकों की मानें तो इस दूरबीन का निर्माण 2022 तक पूरा हो हो जाएगा।

इस परियोजना के आरंभ होने के मौके पर दुनियाभर की करीब 100 प्रतिष्ठित हस्तियां इसके आयोजन में शिरकत करेंगी, जिनमें अंतरिक्ष यात्री और परियोजना से जुड़े आला अधिकारी भी अपनी मौजूद रहेंगे। एक अनुमान के मुताबिक इस परियोजना पर 1.47 अरब डॉलर का खर्च होगा, जिसका 25 फीसदी खर्च जापान उठा रहा है।

देश की सबसे बड़ी दूरबीन बनाने की भारत की इस परियोजना पर भारत अकेले काम नहीं कर रहा, बल्कि विश्व के कई प्रतिष्ठित देश भी भारत के साथ मिलकर इसपर काम करेंगे। इस दौरान भारत के साथ जापान, चीन, कनाडा औऱ अमेरिका भी शामिल रहेंगे और भारत को आगे बढ़ने में हर कदम पर उसका साथ देंगे। ऐसे में सभी देशों को मिलकर एक साथ मेहनत से काम करना होगा।

Comments
English summary
India is heading toward the making of worlds biggest telescope
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X