क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी दबाव से बेपरवाह भारत, नवंबर में भी जारी रहेगा ईरान से तेल आयात

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत, अमेरिकी प्रतिबंधों की परवाह न करते हुए चार नवंबर के बाद भी ईरान से तेल का आयात जारी रखेगा। पेट्रोलियम मिनिस्‍टर धर्मेंद्र प्रधान की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। आपको बता दें अमेरिका ने मई में साल 2015 में ईरान के साथ हुई परमाणु डील से खुद को बाहर कर लिया था। साथ ही उसने ईरान पर नए सिरे से प्रतिबंधों की घोषणा कर दी थी। ये नए प्रतिबंध चार नवंबर से पूरी तरह से ईरान पर लागू हो जाएंगे। अमेरिका ने अपने साथी देशों से अपील की थी कि भारत, चार नवंबर तक ईरान के साथ होने वाले व्‍यापार को शून्‍य कर दे।

modi-iran

ईरान से पूरी होती हैं जरूरतें

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा, 'हमें अपनी घरेलू जरूरतें पूरी करनी हैं। हमारी कुछ कंपनियों ने पहले ही नवंबर के लिए अपने कोटे की जानकारी दे दी है।' उन्‍होंने कहा कि इस बात की उम्‍मीद है कि दुनिया के नेता हमारी जरूरतों के बारे में समझेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने यह बात राजधानी दिल्‍ली में आयोजित एनर्जी फोरम से अलग कही। पेट्रोलियम मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जब चार नवंबर से ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने वाले हैं भारत काफी हद तक तेल की जरूरतों के लिए ईरान पर निर्भर है। यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में अमेरिकी राजदूत निकी हेले जब भारत दौरे पर आई थीं तो उन्‍होंने पीएम मोदी को संदेश दिया था। यह संदेश ईरान से जुड़ा था और बताया जा रहा है कि अमेरिका ने भारत से स्‍पष्‍ट कहा है कि ईरान के साथ अपने संबंधों पर दोबारा सोचे। लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर अमेरिका के दबाव में नहीं आएगा। ये भी पढ़ें-वो दो फैसले जिनमें दिखी मोदी की दबंगई, नहीं चली अमेरिकी दादागिरी

English summary
India will continue to buy oil from Iran in November says petroleum minister Dharmendra Pradhan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X