क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India vs Pakistan: भारत की जीत पर सलमान ने इस तरह मनाया जश्‍न, किया ये ट्वीट

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत ने 16 जून को हुए मैच में पाकिस्‍तान को 89 रन से हराकर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है। टीम इंडिया ने वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान को लगातार सातवीं बार मात दी है। जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर सैलाब आ गया। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर कोहली की सेना को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने टीम इंडिया की जर्सी पहने तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- भारत की टीम को 'भारत' की तरफ से बधाई।

सलमान के ट्वीट पर रिएक्‍शन भी आने लगे

सलमान खान ने लिखा: "टीम भारत को 'भारत' की ओर से बधाई।" उनके इस ट्वीट पर रिएक्शन भी आने लगे। आपको बता दें कि टॉस हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा ने 140 की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए। जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा केबीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था। तीसरी बार खोल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए थे।

सलमान के अलावा बॉलीवुड के और भी सेलेब्‍स ने दी टीम इंडिया को बधाई

सलमान के अलावा बॉलीवुड के और भी सेलेब्‍स ने दी टीम इंडिया को बधाई

अनिल कपूर ने मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों के फील्ड पर जश्न मनाने की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- आज सभी की निगाहें टीवी स्क्रीन्स पर टिकी थीं। एक शानदार मैच और बड़ी जीत। बधाई। ईशा गुप्ता ने लिखा- बॉयज ने शानदार तरीके से खेला। धन्यवाद। निमरत कौर ने लिखा- क्लास विन। सिंगर अदनान सामी ने ट्वीट कर लिखा- Slam!!!!!

विवेक ओबेरॉय ने किया मजेदार ट्वीट

एक्टर विवेक ओबेरॉय ने लिखा- ये सात जन्मों का रिश्ता अटूट है। आज सातवां फेरा भी पूरा हुआ। पाकिस्तान- तुम यूं ही हारते रहना। अनुपम खेर ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर लिखा- मुझे एक फ़ीलिंग आ रही है कि आज पड़ोस में बहुत TV टूटने वाले है।

Comments
English summary
India vs Pakistan: Salman Khan congratulates Men in Blue for thumping win.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X