क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन के साथ जारी टकराव के बीच अमेरिका के साथ बड़े समझौते BECA को साइन करेगा भारत

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत और चीन के बीच 26 और 27 अक्‍टूर को 2 प्‍लस मीटिंग होगी। दोनों देशों के बीच इस तरह की वार्ता की शुरुआत साल 2018 में हुई थी और इस वर्ष यह इस मीटिंग का तीसरा संस्‍करण है। इस मीटिंग के दौरान मोदी सरकार, अमेरिका के साथ बेसिक एक्‍सचेंज एंड को-ऑपरेशन एग्रीमेंट (BECA) साइन करने वाली है। चीन के साथ जारी टकराव के बीच साइन होने वाले इस समझौते के बाद भारत को बड़ी मदद मिलने वाली है। इंग्लिश डेली हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।

us-india-beca

Recommended Video

India-China Tension: Russia से ये Tank खरीद रहा है India, LAC पर उगलेगा आग | वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-भारत-चीन के बीच 12 अक्‍टूबर को 7वें दौर की मिलिट्री वार्तायह भी पढ़ें-भारत-चीन के बीच 12 अक्‍टूबर को 7वें दौर की मिलिट्री वार्ता

क्‍या है BECA एग्रीमेंट

इस समझौते के बाद भारत अमेरिका से जो MQ-9B ड्रोन खरीद रहा है वह अंतरिक्ष के डाटा का प्रयोग दुश्‍मन के अड्डों पर हमला करने के लिए कर सकेंगे। भारत और अमेरिका 26 और 27 अक्‍टूबर को जब टू प्‍लस मीटिंग के लिए मिलेंगे तो दोनों देशों के बीच बेका पर हस्‍ताक्षर करेंगे। बेका के साइन के बाद दोनों देशों के बीच जियो-स्‍पाशियल यानी अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा। बेका के तहत भारत को यह मंजूरी मिल सकेगी कि वह दुश्‍मन पर हमले के लिए क्रूज या फिर मिसाइल का प्रयोग अगर करता है तो अमेरिका के जियो मैप का प्रयोग कर सकेगा। इसकी वजह से सर्जिकल स्‍ट्राइक जैसे फैसलों में बड़ी सफलता मिल सकेगी। भारत और चीन के बीच पहले ही तीन मौलिक समझौते हो चुके हैं। इन समझौतों के तहत दोनों देश पहले से ही एक-दूसरे के मिलिट्री संस्‍थानों का प्रयोग रि-फ्यूलिंग और आपूर्ति के लिए कर रहे हैं। इसके अलावा कम्‍युनिकेशन के समझौतों के बाद दोनों देश आपस में जमीन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सैन्‍य जानकारियों को साझा कर रहे हैं।

6 अक्‍टूबर को टोक्‍यो में बड़ी मीटिंग

बेका अमेरिका के चार प्रकार के मिलिट्री कम्‍युनिकेशन का आधार है। 2 प्‍लस मीटिंग के बाद भारत और अमेरिका के बीच मंत्री स्‍तर की वार्ता एक कदम और बढ़ेगी। इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने अमेरिकी समकक्ष माइक पोंपेयो के साथ मीटिंग करेंगे तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने अमेरिकी समकक्ष मार्क एस्‍पर के साथ अहम बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। यह बात अहम है कि जयशंकर और पोंपेयो 6 अक्‍टूबर को जापान की राजधानी टोक्‍यों में क्‍वाड सुरक्षा वार्ता में शामिल होंगे। इसके बाद अमेरिका के उप-विदेश मंत्री स्‍टीफन बाइगन अक्‍टूबर के मध्‍य में भारत आएंगे। इसके बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री 2 प्‍लस में शामिल होने के लिए भारत आने वाले हैं।

Comments
English summary
India-US 2 plus 2 on Oct 26-27 important agreement BECA to be signed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X