क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी का सच क्या है?

केंद्र सरकार कह रही है कि राज्यों से नहीं मिली ऑक्सीजन की कमी की जानकारी. पर लोगों का भोगा हुआ सच क्या है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

''पोस्ट डिलीट कर रहा हूं. जिसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए था, वो अब नहीं रहे.''

''अर्जेंट. एक ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए. मरीज़ की हालत बहुत नाज़ुक है.''

''ऑक्सीजन बेड कहीं नहीं मिल रहा. प्लीज़ मदद करें.''

इसी साल अप्रैल-मई महीने में आपने ऐसे कितने ही पोस्ट या ट्वीट सोशल मीडिया पर पढ़े होंगे. आपको याद होंगी वो तस्वीरें, जब लोग अपनों को बचाने के लिए ऑक्सीजन के सिलेंडर के लिए भटक रहे थे.

अब इन सारे बयानों, तस्वीरों और अनुभवों से इतर मोदी सरकार ने संसद में इसी विषय पर बयान दिया है. राज्यसभा में सरकार ने कहा है, ''ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत हुई, राज्यों से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली.''

इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना हो रही है.

राज्यसभा में सरकार का जवाब

मानसून सत्र में विपक्ष सरकार से कोरोना को लेकर कई सवाल पूछ रहा है. इनमें कोरोना के आंकड़े छिपाने के आरोपों से लेकर ऑक्सीजन की कमी जैसे सवाल भी शामिल रहे.

इसी क्रम में केसी वेणुगोपाल ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों और ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सवाल पूछा था.

इसके लिखित जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रवीण पवार ने कहा, ''स्वास्थ्य राज्य का मसला है. मौत की रिपोर्टिंग को लेकर केंद्र ने राज्य सरकारों के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे. इसी के अनुसार राज्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को केस और मौतों के बारे में जानकारी देते थे. हालांकि, किसी भी केंद्र शासित प्रदेश या राज्य ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.''

ऐसे ही एक दूसरे सवाल का जवाब देते हुए भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, ''आंकड़े छिपाने का कोई कारण ही नहीं है. बताना चाहिए, लेकिन आप किसके ऊपर आरोप लगा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन कौन करता है? आंकड़े कौन तय करता है? राज्य करते हैं. मोदी जी ने तो ये भी कहा कि बैकलॉग है तो वो भी डाल दीजिए.''

मांडविया ने कहा, ''फिर भी कुछ सम्मानीय सदस्य कह रहे हैं कि भारत सरकार आंकड़ा छिपा रही है. राज्य सरकारें जो आंकड़ा भेजती हैं, भारत सरकार उसे जोड़कर पब्लिश करती है. भारत सरकार का पब्लिश करने के अलावा कोई और काम नहीं होता है.''

सरकार के बयान पर प्रतिक्रियाएं

सरकार के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर नेताओं तक की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''सिर्फ़ ऑक्सीजन की ही कमी नहीं थी. संवेदनशीलता व सत्य की भारी कमी-तब भी थी, आज भी है.''

कांग्रेस पार्टी की समझ रखने वाले पत्रकार और लेखक रशीद किदवई ने व्यंग्य किया, ''ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई? शायद कोरोना की दूसरी लहर भी नहीं आई. कोरोना के बारे में क्या ख़्याल है?"

https://twitter.com/rasheedkidwai/status/1417500490837889024

कांग्रेस नेता हसीबा लिखती हैं, ''वो दिन और रातें, जब ऑक्सीजन के लिए भीख मांगा करते थे. अनजान नंबरों पर हज़ारों कॉल किया करते थे कि ऑक्सीजन है या नहीं. भयानक दौर था. अब सरकार कह रही है कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा.''

https://twitter.com/HasibaAmin/status/1417526950323802117

पत्रकार सबा नकवी लिखती हैं, ''हम सब ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे. सरकार का ये कहना कि ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई, ये इस महामारी से जूझते लोगों की तकलीफ़ का अपमान है.''

https://twitter.com/_sabanaqvi/status/1417525712454524930

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, ''अगर हम इस सरकार के नौकरशाहों पर भरोसा करें तब तो ऑक्सीजन की कमी से कोई मरा ही नहीं. सिवाय उनके जो असल में ऑक्सीजन की कमी से मर गए.''

आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा का राज्यसभा में दिया भाषण भी चर्चा में है.

मनोज कुमार झा ने राज्यसभा में कहा, ''बड़े-बड़े पन्ने छपवाओ. 4 पन्ने रंग दो. थैंक यू फलाना. मुफ़्त वैक्सीन. जो चले गए उनमें अपनी व्यक्तिगत पीड़ा ढूँढिए! ज़िंदगी में नहीं तो कम से कम मौत में ही सम्मान दे दीजिए. पूरे सदन को उन लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए, जिनकी लाशें गंगा में बह रही थीं.''

एंबुलेंस में बैठी एक मरीज़
Getty Images
एंबुलेंस में बैठी एक मरीज़

सरकार के बयान का समर्थन

हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं, जो सरकार के बयान को सही ठहरा रहे हैं.

नवीन कुमार नाम के यूज़र ने ट्विटर पर लिखा- ''दिल्ली की सरकार केंद्र सरकार को क्यों नहीं बता रही कि कितने लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई है.''

सुरेंद्र दक्ष प्रजापति लिखते हैं, ''पूरी ख़बर तो पढ़ लो. केंद्र सरकार कह रही है कि राज्यों ने सूचना नहीं दी.''

ट्विटर यूज़र @tikudo_ लिखते हैं, ''महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल, पंजाब, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने रिपोर्ट में लिखकर दिया कि ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई. अब मिलकर बोलेंगे कि मोदी झूठी रिपोर्ट देता है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
India truth of the lack of oxygen in the second wave of corona ?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X