क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मालदीव में इंफ्रा प्रोजेक्ट पर 50 करोड़ डॉलर खर्च करेगा भारत, कई और प्रोजेक्ट की हुई घोषणा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सरकार ने पड़ोसी मुल्क मालदीव में इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए 50 करोड़ डॉलर खर्च करने का ऐलान किया है। गुरूवार को सरकार ने मालदीव में ग्रेटर कनेक्टविटी के लिए कई ऐसे प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इसके तहत ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के बेहतर कार्यान्वयन के लिए भारत मालदीव को 10 करोड़ डॉलर का अनुदान के तौर पर देगा और 40 करोड़डॉलर नई लाइन ऑफ क्रेडिट के वित्तीय पैकेज के जरिए देगा।

modi

इस समझौते से अब आसानी से UK, US, कनाडा और UAE यात्रा कर सकेंगे भारतीय?

विदेश मंत्री ने बताया कि यह मालदीव की सबसे बड़ी परियोजना होगी

विदेश मंत्री ने बताया कि यह मालदीव की सबसे बड़ी परियोजना होगी

इस मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि यह मालदीव की सबसे बड़ी परियोजना होगी, जिसमें तीन पड़ोसी द्वीपों विलिंगिली, गुलहिफाहु और थिलाफुशी को जोड़ने के लिए 6.7 किलोमीटर का ब्रिज बनाया जाएगा। विलिंगिली और गुलहिफाहु में भारत अपनी सीमा के अंदर बंदरगाह का निर्माण कर रहा है, जबकि थिलाफुशी एक नए औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर विकसित हो रहा है।

चार द्वीपों को जोड़ने के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी

चार द्वीपों को जोड़ने के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी

माना जा रहा कि एक बार चारों द्वीपों को जोड़ने का काम पूरा हो जाने के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी, जिससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे। साथ ही, माले क्षेत्र में शहरी विकास को बल मिलेगा। अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोलीह के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और मालदीव के संबंधों मे सुधार हुआ है। सोलीह और उनकी सरकार मे इंडिया फर्स्ट की नीति पर काम किया है।

मालदीव को त्वरित मदद पहुंचाने के लिए 25 करोड़ डॉलर वित्तीय सहायता

मालदीव को त्वरित मदद पहुंचाने के लिए 25 करोड़ डॉलर वित्तीय सहायता

कोविड-19 के कारण समस्याओं का सामना कर रहे मालदीव को त्वरित मदद पहुंचाने के लिए भारत ने 25 करोड़ डॉलर वित्तीय सहायता विस्तार की घोषणा भी की है। इसके साथ ही भारत और मालदीव के बीच कार्गो फेरी सेवा शुरू करने की घोषणा की गई हैं।

मालदीव पहला पड़ोसी देश है, जिसके साथ एयर बबल संचालन शुरू हुआ

मालदीव पहला पड़ोसी देश है, जिसके साथ एयर बबल संचालन शुरू हुआ

मालदीव भारत का पहला पड़ोसी देश है, जिसके साथ एयर बबल संचालन किया जा रहा है। इसके तहत दोनों देशों के विमान एक दूसरे देशों में बिना किसी रोक टोक के आ जा सकेंगे। मालदीव के साथ एयर बबल को बढ़ाना भारतीय समर्थन का प्रतीक माना जा रहा है, लेकिन दोनों ही देशों में स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।

Comments
English summary
The Indian government has announced to spend $ 500 million for the infra project in the neighboring Maldives. On Thursday, the government has announced several such projects for greater connectivity in the Maldives. Under this, for better implementation of the Greater Male Connectivity Project, India will give Maldives a grant of $ 100 million and 40 million dollars through a financial package of new line of credit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X