क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए पहुंचे देश के सबसे लंबे आदमी धर्मेंद्र, बोले- कद के चलते ना शादी हो रही, ना मिल रही नौकरी

देश के सबसे लंबे आदमी धर्मेंद्र बोले- कद के चलते ना शादी हो रही, ना मिल रही नौकरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप के नाम पर देश का सबसे लंबा आदमी होने का रिकॉर्ड है। धर्मेंद्र की लंबाई 8 फुट एक इंच है। ऐसे में जब वो कहीं आते-जाते हैं तो लोगों उन्हें देखने के लिए उमड़ जाते हैं। शुक्रवार को धर्मेंद्र प्रतापगढ़ में अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र के काम से पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो आर्थिक तौर पर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

ना नौकरी मिली ना हुई शादी

ना नौकरी मिली ना हुई शादी

प्रतापगढ़ के कसियाही गांव के धर्मेंद्र अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र से जुड़े काम के लिए सीएमओ कार्यालय आए तो उनको देखने वालों की भीड़ लग गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 45 साल के हो गए हैं। मुश्किल यह है कि इनके कद की वजह से कई मुश्किलें उनके सामने हैं। कद क वजह से उनकी शादी नहीं हो सकी और एमए होने के बावजूद कहीं नौकरी भी नहीं मिली। वहीं एक दुर्घटना में चोट लगने के चलते काम भी नहीं कर पातें हैं और लाठी के सहारे चलते हैं।

साथ फोटो खिंचाने के पैसे लेकर चलाते हैं खर्च

साथ फोटो खिंचाने के पैसे लेकर चलाते हैं खर्च

धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि साथ में फोटो खिंचाने पैसे लेकर वो अपना खर्च चलाते रहे हैं। लॉकडाउन के पहले वह लाल किला, इंडिया गेट, ताज महल जैसे स्थलों पर जाकर वहां लोगों के साथ फोटो खिंचवाकर उससे मिलने वाले पैसे से खर्च चलाते थे। लॉकडाउन के बाद सब बंद हो गया तो अब उनके सामने आर्थिक तंगी है। उनका कहना है कि सरकारों से लगातार उन्होंने मदद के लिए दरख्वास्त की लेकिन उनको खास मदद नहीं मिली।

 ठीक से चल भी नहीं पाते हैं

ठीक से चल भी नहीं पाते हैं

धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पांच साल पहले सड़क हादसे में उनको चोट लग गई थी। तब से वो धर्मेंद्र दर्द से पीड़ित थे। हालांकु कुछ महीने पहले अहमदाबाद के एक अस्पताल में उनका हिप रिप्लेसमेंट किया गया, जिसके बाद वो ठीक से खुद के पैरों पर खड़े हो पा रहे हैं। कमर के नीचे पिछले भाग (कूल्हों) मेंदर्द होने के कारण वे दैनिक कार्य भी ढंग से नहीं कर पा रहे थे। इलाज के बाद भी वो मुश्किल काम नहीं कर पाते हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम, राष्ट्रपति का दूसरा VVIP बोइंग 777 एयरक्राफ्ट आज पहुंचेगा दिल्ली, इसलिए है ये खासये भी पढ़ें- पीएम, राष्ट्रपति का दूसरा VVIP बोइंग 777 एयरक्राफ्ट आज पहुंचेगा दिल्ली, इसलिए है ये खास

Comments
English summary
India tallest man dharmendra uttar pradesh pratapgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X