क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

युक्रेन से सुरक्षित निकाले गए 1,000 भारतीय

Google Oneindia News

Ukraine-Indian students
नई दिल्‍ली। यूक्रेन के हिंसाग्रस्त इलाकों से भारत ने अपने नागरिकों खासतौर पर भारतीय छात्रों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। कीव स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन सरकार के साथ मिलकर पिछले दो दिन में एक हजार छात्रों को ट्रेन के रास्ते बाहर निकालने के इंतजाम किए हैं।

तीन साल पहले वर्ष 2011 में लीबिया के हालात बिगड़ने पर इसी तरह लगभग 18 हजार भारतीयों को वहां से निकाला गया था।

गौरतलब है कि यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन से जुड़े विश्‍वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के अनुसार लुगांस्क मेडिकल विश्वविद्यालय के सहयोग से छात्रों को सूचित कर दिया गया है। भारतीय दूतावास ने लुगांस्क रेलवे स्टेशन से मंगलवार और बुधवार को रवाना होने वाली ट्रेनों के एक हजार टिकट हासिल किए हैं।

इसी कड़ी में 500 लोगों को मंगलवार को ट्रेन संख्या 134 से कीव लाया गया है। बुधवार को भी इस कड़ी में 500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक लुगांस्क से निकाले जा रहे एक हजार छात्रों में करीब आठ सौ छात्र दक्षिण भारत से हैं।

इनमें केरल के छात्रों की तादाद 350 है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के छात्रों की संख्या भी सौ से ज्यादा है। भारतीय दूतावास ने लुगांस्क से कीव लाए जा रहे लोगों के ठहरने व भोजन के इंतजाम किए हैं।

साथ ही जो लोग यूक्रेन छोड़ना चाहते हैं, उनके लिए फ्लाइट बुकिंग में भी भारतीय मिशन मदद मुहैया करा रहा है।

रूस के साथ क्रीमिया को लेकर हुए विवाद के बाद से यूक्रेन के कुछ हिस्सों में राजनीतिक अस्थिरता के साथ ही हिंसा का दौर जारी है।

पूर्व सोवियत संघ का हिस्सा रहे इस गणराज्य में करीब चार हजार भारतीय हैं। इनमें अधिकतर छात्र हैं।

Comments
English summary
India successfully evacuates 1000 Indian students from Ukraine. These students have been sent to Indian embassy in Kiev.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X