क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत ने सफलतापूर्वक किया इंटरसेप्‍टर मिसाइल का परीक्षण, मिली एक और उपलब्धि

भारत ने रविवार की रात रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उप‍लब्धि हासिल की है। सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ओडिशा में भारत ने सफलतापूर्वक एक इंटरसेप्‍टर मिसाइल का टेस्‍ट किया है। इस टेस्‍ट के बाद भारत ने दो स्‍तरीय बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम को डेवलप करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

Google Oneindia News

भुवनेश्‍वर। भारत ने रविवार की रात रक्षा क्षेत्र में एक और बड़ी उप‍लब्धि हासिल की है। सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ओडिशा में भारत ने सफलतापूर्वक एक इंटरसेप्‍टर मिसाइल का टेस्‍ट किया है। इस टेस्‍ट के बाद भारत ने दो स्‍तरीय बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम को डेवलप करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस इंटरसेप्‍टर को अब्‍दुल कलाम द्वीप से लॉन्‍च किया गया था। इसे पहले इंटीग्रेटेड टेस्‍ट रेंज (आईटीआर) के तहत व्‍हीलर आईलैंड के नाम से जाना जाता था। सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम को 8:05 मिनट पर यह टेस्‍ट सफलतापूर्वक किया गया।

india-missile

इंडियन आर्मी को मिलेगी बड़ी मदद

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) वैज्ञानिक की ओर से बताया गया कि इस इंटरसेप्‍टर का नाम पृथ्‍वी डिफेंस व्‍हीकल (पीडीवी) मिशन नाम दिया गया। पीडीवी ने जमीन के वातावरण से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित दो लक्ष्‍यों को भेदा। डीआरडीओ सूत्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों पीडीवी इंटरसेप्‍टर और टारगेट मिसाइल को सफलतापूर्वक आपस में जुड़कर मिशन को पूरा किया। एक ऑटोमेटेड ऑपरेशन के तहत रडार आधारित डिटेक्‍शन और ट्रैकिंग सिस्‍टम ने दुश्‍मन की मिसाइल का डिटेक्‍टेट कर उसका पीछा किया। कंप्‍यूटर नेटवर्क को रडार से जो डाटा मिले थे उसके जरिए आने वाली बैलेस्टिक मिसाइल के रास्‍ते का पता लग सका। इसके बाद कंप्‍यूटर सिस्‍टम ने जब लिफ्ट ऑफ के लिए कमांड दिया तो पीडीवी ने टेक ऑफ किया। इंटीरियल नेविगेशन सिस्‍टम (आईएनएस) इंटरसेप्‍टर को गाइड कर रहा था। इसे रेड्यूनडैंट माइक्रो नेविगेशन सिस्‍टम से सपोर्ट मिल रहा था। इंटरसेप्‍टर ने इंटरसेप्‍शन के अनुमानित प्‍वाइंट का पता लगाया।

इससे पहले डीआरडीओ ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल 'प्रहार' को टेस्‍ट किया था। 'प्रहार' पूरी तरह से देश में बनी अत्याधुनिक मिसाइल है। भारतीय सेना में 'प्रहार' जैसी मिसाइल के शामिल होने से सेना की स्‍ट्राइकिंग कैपेसिटी में इजाफा होगा और साथ ही युद्ध प्रणाली के लिए जरूरी अल्‍ट्रा-मॉर्डन टेक्‍नोलॉजी को भी बढ़ाने में सक्षम है।

Comments
English summary
India has successfully developed an interceptor Ballistic Missile Defence System in Odisha on Sunday night.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X