राजस्थान के पोखरण में पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण, 90 किमी तक टारगेट को कर सकता है हिट
पोखरण। भारत ने सोमवार को राजस्थान के पोखरण में में दो पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण किया है। दोनों रॉकेट 90 किमी की रेंज में अपने टारगेट को हिट करने की क्षमता रखते हैं। बालासोर में पिनाका रॉकेट के इस उन्नत संस्करण का परीक्षण किया गया।

इससे पहले जनवरी में भारत ने ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से गाइडेड रॉकेट 'पिनाका' का दूसरा सफल प्रक्षेपण किया था। इस रॉकेट की रेंज 70 किलोमीटर है। डीआरडीओ ने परिमार्जित संस्करण का पहला परीक्षण बीते 12 जनवरी को किया था। पिनाका को आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (एआरडीई), शोध केंद्र इमारत (आरसीआई) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) ने संयुक्त तौर पर विकसित किया है।
सेना ने दिया संदेश, कश्मीर घाटी में जैश के हर आतंकी के खत्म होने तक चलता रहेगा मिशन
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!