क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में भारी गिरावट, एक साल में 10 पायदान फिसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय पत्रिका इकोनॉमिस्ट के वार्षिक 'ग्लोबल डेमोक्रेसी इंडेक्स' रैंकिंग जारी की है। जिसमें भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। 2019 के डेमोक्रेसी इंडेक्स की वैश्विक रैंकिंग में भारत 10 पायदान खिसक कर 51 वें स्थान पर आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक स्वतंत्रता के क्षरण (कमी) की वजह से भारत के डेमोक्रेसी स्कोर में गिरावट आई है। इस लिस्ट में दुनिया के 165 देश शामिल हैं।

ताजा डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत 10 पायदान नीचे खिसक गया

ताजा डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत 10 पायदान नीचे खिसक गया

ताजा डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत 10 पायदान नीचे खिसक गया है। 2019 के इंडेक्स में भारत का 51वां स्थान है, इससे पहले वो 41वें स्थान पर था। डेमोक्रेसी इंडेक्स 5 चीजों, चुनाव प्रक्रिया, बहुलतावाद, नागरिक स्वतंत्रता और सरकार के कामकाज पर देश को आंकता है। 2018 में भारत का कुल स्कोर 7.23 से गिरकर 6.90 हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 'डेमोक्रेसी इंडेक्स में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत के समग्र स्कोर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

पांच कारणों की वजह से डेमोक्रेसी इंडेक्स की वैश्विक रैंकिंग में गिरावट आई

पांच कारणों की वजह से डेमोक्रेसी इंडेक्स की वैश्विक रैंकिंग में गिरावट आई

इकानॉमिस्ट इंडेलिजेंस यूनिट ने रिपोर्ट में कहा गया है कि पांच कारणों की वजह से डेमोक्रेसी इंडेक्स की वैश्विक रैंकिंग में गिरावट आई है। चुनावी प्रक्रिया और अनेकता की स्थिति, सरकार की कार्यप्रणाली, राजनीतिक भागीदार, राजनीतिक संस्कृति और सामाजिक स्वतंत्रता जैसे पांच बिंदुओं के आधार पर रिपोर्ट जारी की जाती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 'भारत प्रशासित कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने, असम में एनआरसी पर काम शुरू होने और फिर विवादित नागरिकता क़ानून, सीएए की वजह से नागरिकों में बढ़े असंतोष के कारण भारत के स्कोर में गिरावट दर्ज की गई है।

पहले नंबर पर नॉर्वे

पहले नंबर पर नॉर्वे

इस रिपोर्ट में भारत को एक ओर जहाँ 'राजनीतिक सहभागिता' के मामले में अच्छे नंबर मिले हैं, वहीं देश के मौजूदा 'राजनीतिक क्लचर' की वजह से कई नंबर कट भी गए हैं। इस सूची में पहले स्थान पर नॉर्वे का नाम है। उसके बाद आइसलैंड और स्वीडन का नंबर आता है। शीर्ष 10 में अन्य देशों में चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड, फिनलैंड (5वें), आयरलैंड (6वें), डेनमार्क (7वें), कनाडा (8वें), ऑस्ट्रेलिया (9वें) और स्विट्जरलैंड (10वें) शामिल हैं। इस सूची में उत्तर कोरिया 167 वें स्थान पर वैश्विक रैंकिंग में सबसे नीचे है। इस सूची में पाकिस्तान 4.25 के स्कोर के साथ 108वें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका 6.27 के स्कोर के साथ 69वें स्थान और बांग्लादेश 5.88 स्कोर के साथ 80वें स्थान पर है।

राष्ट्रपति पद की दावेदार को पसंद है एक ऐसी भारतीय डिश कि कोई नहीं लगा पाया अंदाजाराष्ट्रपति पद की दावेदार को पसंद है एक ऐसी भारतीय डिश कि कोई नहीं लगा पाया अंदाजा

Comments
English summary
India slips 10 spots to 51st rank in annual Democracy Index
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X