क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी से बातचीत के दौरान बोले रघुराम राजन, गरीबों के लिए भारत लाए 65000 करोड़ रुपए का बजट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना वायरस की वजह से देश में आए आर्थिक संकट को लेकर तमाम अर्थशास्त्रियों से बातचीत कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराजन राजन से बात की। इस बाबत खुद राहुल गांधी ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वह वैश्विक और भारतीय बुद्धिजीवियों से बात करेंगे। इस बातचीत के दौरान रघुराम राजन ने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन हमेशा नहीं चल सकता है, सरकार को इसे खत्म करने और इससे बाहर निकलने का रास्ता निकालना चाहिए।

Recommended Video

Coronavirus: Rahul Gandhi से Raghuram Rajan बोले- 65 हजार करोड़ खर्च करे | Congress | वनइंडिया हिंदी
rahul

रघुराम राजन ने कहा कि भारत में टेस्टिंग की रफ्तार अमेरिका की तुलना में कहीं नहीं टिकती है। हमारे यहां टेस्टिंग को बढ़ाना चाहिए। इस दौरान राहुल ने पूछा कि भारत को अपने गरीबों की मदद के लिए क्या करना चाहिए। इसपर राजन ने कहा कि भारत को 65000 करोड़ रुपए का बजट गरीबों की मदद के लिए लेकर आना चाहिए। भारत को यह करना चाहिए। इस दौरान राहुल ने कहा कि किसी भी समस्या का पूरे देश के लिए एक ही समाधान नहीं हो सकता है। हमारा समाज बहुत अलग है, इसमे जाति जैसे अहम फैक्टर हैं।

राहुल ने पूछा कि क्या कोविड-19 के बाद भारत को इसका कोई रणनीतिक लाभ मिलेगा, इसपर रघुराम राजन ने कहा कि इस तरह के हालात से लाभ उठाने के कई रास्ते हैं, जिसका इस्तेमाल देश कर सकते हैं। भारत में अपने उद्योग के लिए अवसर तलाश सकता है। इस दौरान रघुराम राजन ने राहुल गांधी से पंचायती राज व्यवस्था को लेकर सवाल पूछा। इसपर राहुल ने कहा कि एक समय यह काफी प्रभावी था, लेकिन अब हम सत्ता के केंद्रीयकरण की ओर ज्यादा बढ़ रहे हैं, उत्तर भारत के राज्य ज्यादातर डीएम या प्रशासनिक अधिकारियों तक सीमित हैं। रघुराम राजन ने कहा कि संकत के इस समय हम बंटे हुए नहीं हो सकते हैं। सामाजिक सद्भाव बहुत ही अहम है।

इसे भी पढ़ें- दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए रेलवे चला सकता है 400 स्पेशल ट्रेन, कई राज्यों के CM ने की मांगइसे भी पढ़ें- दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने के लिए रेलवे चला सकता है 400 स्पेशल ट्रेन, कई राज्यों के CM ने की मांग

Comments
English summary
Rahul Gandhi interacts with Raghuram Rajan on coronavirus crisis lockdown economy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X