क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत ने चीन से कहा गिफ्ट के तौर पर नहीं चाहिए एनएसजी सदस्‍यता

चीन ने पिछले दिनों अमेरिका और भारत को कहा था कि किसी भी देश की ओर से परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी)की सदस्‍यता दूसरे देश को गिफ्ट नहीं हो सकती है। चीन के बयान पर आई है भारत की प्रतिक्रिया।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत की ओर से चीन के उस बयान की आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है जिसमें चीन ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) सदस्‍यता पर भारत और अमेरिका को दो टूक जवाब दिया था। भारत ने कहा है कि उसे एनएसजी की सदस्‍यता की जरूरत एक गिफ्ट के तौर पर हरगिज नहीं है।

india-china-nsg-reply-चीन-एनएसजी-भारत-जवाब.jpg

भारत ने दिया चीन को जवाब

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने भारत की ओर से एक आधिकारिक बयान बुधवार को नियमित मीडिया कांफ्रेंस में जारी किया। स्‍वरूप ने कहा कि भारत को एनएसजी सदस्‍यता नॉन-प्रॉलिफेरेशन रिकॉर्ड के आधार पर चाहिए न कि एक गिफ्ट के तौर पर। सोमवार को चीन की ओर से सेएक एनएसजी में भारत की एंट्री को लेकर अहम और बड़ा बयान दिया गया था। चीन ने कहा है कि एनएसजी सदस्‍यता किसी देश को दूसरे देश की ओर से फेयरवेल गिफ्ट नहीं हो सकता है। चीन का इशारा साफतौर पर कुछ दिनों बाद अपने पद से जाने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और उनके प्रशासन की ओर था।

अमेरिका के बयान के बाद चीन का बयान

चीन की यह प्रतिक्रिया ओबामा प्रशासन की ओर से आए उस बयान के बाद आई थी जिसमें कहा गया था भारत को इस एलीट ग्रुप का सदस्‍य बनाने की कोशिशों में चीन एक बाहरी तत्‍व था। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता हुआ चुनयिंग की ओर से कहा गया, 'नॉन-एनपीटी देशों को एनएसजी में दाखिल कराने को लेकर हमने अपना रुख पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया था। हम इस रुख में कोई बदलाव नहीं करेंगे।'

पीएम मोदी को आया ओबामा का फोन

विकास स्‍वरूप ने मीडिया को यह जानकारी भी दी कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक फोन किया था। इस फोन कॉल में उन्‍होंने दोनों देशों के रिश्‍ते बेहतर करने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। व्‍हाइट हाउस की ओर से बुधवार को इस वार्ता से जुड़ा एक रीडआउट जारी किया गया है। स्‍वरूप ने बताया कि अमेरिका में भारतीय राजदूत की ओर से नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की जाएगी।

Comments
English summary
India made it very clear to China that it not seeking Nuclear supplier group (NSG) membership as a gift.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X