क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चालू वित्त वर्ष में भारत की राजकोषीय आय में 20 लाख करोड़ की कमी आएगी: पूर्व वित्त सचिव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस प्रेरित राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को दोषपूर्ण करार देते हुए कहा कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में 10 फीसदी का संकुचन अथवा राजकोषीय आय में 20 लाख करोड़ रुपए की कमी आएगी। उनका कहना है कि पिछले 40 वर्षों में यह पहला संकुचन है, जो दोषपूर्ण लॉकडाउन के कारण होगा।

GDP

पूर्व वित्त सचिव ने कहा कि सरकार का 21 लाख करोड़ रुपए का प्रोत्साहन पैकेज वास्तव में केवल 1.4-1.5 लाख करोड़ रुपए का है अथवा देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 0.7 फीसदी ही है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि भारत की जीडीपी 2020-21 में 40 साल बाद संकुचन करेगी और यह भी यह सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 10 फीसदी का बड़ा संकुचन होगा अथवा राजकोषीय आय में लगभग 20 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होगा।

GDP

अगर लॉकडाउन हटता है, तो भारत की जीडीपी में 20 फीसदी की वृद्धि हो सकती है: गोल्डमैन सैशअगर लॉकडाउन हटता है, तो भारत की जीडीपी में 20 फीसदी की वृद्धि हो सकती है: गोल्डमैन सैश

उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2020-21 का वित्तीय वर्ष ऐतिहासिक रूप में नीचे चला जाएगा। यह संकेत देते हुए कि भारत 2019-20 में आर्थिक स्वास्थ्य के पिंक क्षेत्र में नहीं था और उस वर्ष के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था मुश्किल से 4 फीसदी बढ़ी है, जो पिछले 11 वर्षों में सबसे निम्न विकास दर है।

GDP

मोदी सरकार 2.0: इक्विटी निवेशकों को हुआ 27 लाख करोड़ का नुकसान, जो GDP की 13.5% हैमोदी सरकार 2.0: इक्विटी निवेशकों को हुआ 27 लाख करोड़ का नुकसान, जो GDP की 13.5% है

गौरतलब है हाल ही में रेटिंग एजेंसियां फिच और क्रिसिलNSE ने लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के पूर्वानुमान में भारी कटौती की है और भारत के विकास दर का अनुमान 1.45 फीसदी निर्धारित किया है।

GDP

 लॉकडाउन के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान, मूडीज ने बताया कब होगा सुधार लॉकडाउन के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान, मूडीज ने बताया कब होगा सुधार

हालांकि फिच ने वर्ष 2020-21 में 5 फीसदी संकुचन का अनुमान लगाया था, जो कि अप्रैल के अंत में वैश्विक रेटिंग एजेंसी द्वारा अनुमानित संकुचन अनुमान से 0.8 फीसदी की एक तेज गिरावट को दर्शाता है। क्रिसिल ने भी चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 5 फीसदी तक सिकुड़ने की भविष्यवाणी की थी। जबकि इससे पहले क्रिसिल ने 1.8 फीसदी की वृद्धि का अनुमान किया था।

GDP

भारतीय अर्थव्यवस्था को झटका, GDP ग्रोथ 3.1 % पर ठिठकीभारतीय अर्थव्यवस्था को झटका, GDP ग्रोथ 3.1 % पर ठिठकी

पूर्व वित्त सचिव ने कोरोनावायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए भारत की लॉकडाउन रणनीति को गलत ठहराते हुए एक बार फिर कहते हैं भारत में लॉकडाउन एक अनुभवहीन विश्वास के तहत थोपा गया था कि वह महज तीन सप्ताह में भारत के नक्शे से COVID -19 को खत्म करने में सक्षम होगा।

GDP

8.6 फीसदी की दर पर पहुंची मुद्रास्फीति, जानिए क्यों बढ़ी उपभोक्ताओं और RBI की चिंता?8.6 फीसदी की दर पर पहुंची मुद्रास्फीति, जानिए क्यों बढ़ी उपभोक्ताओं और RBI की चिंता?

उन्होंने आगे कहा, कम्पीलट आर्थिक बंदी और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के जरिए भारत ने ब्रह्मास्त्र का उपयोग करने का फैसला किया जबकि देश का एक छोटा हिस्सा ही तब केवल संक्रमित था।

GDP

गौरतलब है नोवल कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 24 मार्च को 21 दिनों के लिए पहली बार राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। लॉकडाउन को पहले 3 मई तक और फिर 17 मई तक बढ़ाया गया था। इसे आगे 31 मई तक बढ़ा दिया गया था और अब इसे 30 जून तक कंटेनमेंट जोन में बढ़ा दिया गया है।

लॉकडाउन इम्पैक्ट:दुनिया की आर्थिक विकास की संभावनाएं हुईं कम, उबरने में लग सकती है देरी!लॉकडाउन इम्पैक्ट:दुनिया की आर्थिक विकास की संभावनाएं हुईं कम, उबरने में लग सकती है देरी!

Comments
English summary
The former finance secretary said that the government's Rs 21 lakh crore incentive package is actually only Rs 1.4-1.5 lakh crore or about 0.7 per cent of the country's gross domestic product. He said that it is certain that India's GDP will contract after 40 years in 2020-21 and it will be a big contraction of about 10 per cent of GDP or a loss of about 20 lakh crores in fiscal income.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X