क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में पहली बार जैविक ईंधन से उड़ान भरेगा विमान, तय करेगा देहरादून से दिल्ली तक का सफर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में पहली बार ऐसा होने जा रहा जब सोमवार को जैविक ईंधन से चलने वाला विमान उड़ान भरेगा। यह उड़ान देहरादून से दिल्ली तक का रहेगा। इसके लिए विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने टर्बोपोर्प, क्यू 400 फ्लाईट को तैयार किया है। बता दें कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कुछ कॉमर्शियल फ्लाईटें पहले से बॉयो-फ्यूल से उड़ान भर रही है। लेकिन विकासशील देशों की सूची में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब भारत जैविक ईंधन की मदद से प्लेन उड़ाने जा रहा है।

Indias first biofuel flight could fly from Dehradun to Delhi on Monday

सूत्रों की मानें तो बॉयो-फ्यूल से चलने वाला प्लेन बॉम्बार्डियर क्यू-400 देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा जिसके बाद लगभद 10 मिनट तक शहर के उपर चक्कर लगाएगा। अगर टेस्ट सफल रहा तो प्लेन फिर उड़ान भरेगा और इस बार दिल्ली में लैंड करेगा। जैव ईंधन से उड़ान भरने वाली इस फ्लाईट पर कुछ नियामक एंजेसियों की ऑन बोर्ड नजर रहेगी। बता दें कि इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन कैरियर क्वनटास का एक ड्रीमलाइनर बोईंग 787-9 विमान ने लॉस एंजेलिस और मेलबर्न के बीच उड़ान भरा था।

15 घंटे की उड़ान में 10 प्रतिशत जैविक ईंधन
15 घंटे की उड़ान के लिए मिश्रित ईंधन का उपयोग किया गया था जिसमें 10 प्रतिशत जैविक ईंधन मिलाया गया था. इसके अलावा साल 2011 में अलास्का एयरलाइंस ने बॉयो-फ्यूल से चलने वाले कुछ फ्लाइट शुरू किए थे जिसके ईंधन में 50 प्रतिशत कूकिंग ऑयल का इस्तेमाल किया गया था। इसके साथ-साथ केएलएम ने भी साल 2013 में कुछ बॉयो-फ्यूल फ्लाइट न्यूयार्क और एम्सटर्डम में शुरू किया था।

इसी क्रम में भारत भी बॉयो-फ्यूल को प्रमोट करने की मंशा रखते हुए आगे बढ़ रहा है ताकि फोसिल फ्यूल पर निर्भरता कम हो सके। 10 अगस्त 2018 को बॉयो-फ्यूल डे के मौके पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉयो-फ्यूल्स पर राष्ट्रीय नीति जारी की।

यह भी पढ़ें-31 दिसंबर तक बंद हो जाएंगे SBI के ये ATM कार्ड, मुफ्त में बदलें अपना कार्ड, पूरी प्रक्रिया विस्तार से.....यह भी पढ़ें-31 दिसंबर तक बंद हो जाएंगे SBI के ये ATM कार्ड, मुफ्त में बदलें अपना कार्ड, पूरी प्रक्रिया विस्तार से.....

Comments
English summary
India's first biofuel flight could fly from Dehradun to Delhi on Monday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X