क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जाधव का केस लड़ रहे वकील हरीश साल्वे ने बताया, कैसे ICJ में हराया पाकिस्तान को

Google Oneindia News

लंदन। अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) ने बुधवार को फैसला सुनाया कि पाकिस्तान को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गयी फांसी की सजा पर फिर से विचार करना चाहिए। इसे भारत के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है। आईसीजे में भारत का पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे ऱख रहे थे। कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए हरीश साल्वे ने कहा कि, ICJ ने माना है पाकिस्तान ने वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने काउंसर एक्सेस का विरोध किया। आईसीजे में पाकिस्तान की हार हुई है।

पाक ने जाधव से बरामद कथित पासपोर्ट पर खेलने की कोशिश की

पाक ने जाधव से बरामद कथित पासपोर्ट पर खेलने की कोशिश की

लंदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वकील हरीश साल्वे ने कहा कि, आईसीजे ने जिस तरह से मामले में हस्तक्षेप किया है उसका हम आपने देश की ओर आभार जताते हैं। जिस तरह से पूरे मामले की सुनवाई कुछ दिनों के भीतर पूरी हुई, उससे कुलभूषण फांसी से बचा है। पाकिस्तान ने हमेशा जाधव से बरामद कथित पासपोर्ट पर खेलने की कोशिश की। ना केवल कोर्ट ने इसे गलत माना, बल्कि पासपोर्ट दिखाने की वजह पाकिस्तानी के द्वारा उठाए गए नागरिकता के मुद्दे को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया।

 कुलभूषण जाधव केस का फ्री ट्रायल हो: ICJ

कुलभूषण जाधव केस का फ्री ट्रायल हो: ICJ

साल्वे ने बताया कि, उन्होंने (ICJ) ने कहा, पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक कुलभूषण जाधव केस का फ्री ट्रायल हो। अगर पाकिस्तानी कोर्ट सैन्य कोर्ट में ही दोबारा जांच कराता है तो इसकी इजाजत हम नहीं दे सकते हैं। ऐसे में बाहरी वकील की एंट्री नहीं होगी, यह न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है। पाकिस्तान ने कोर्ट में जिन विशेषणों का इस्तेमाल किया है, उन्हें मैं व्यक्तिगत तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण कहना चाहूंगा।

पाकिस्तान ने आईसीजे में अपना पक्ष रखते हुए गलतबयानी कर रहा था

साल्वे ने बताया कि, पाकिस्तान ने आईसीजे में अपना पक्ष रखते हुए गलतबयानी कर रहा था। यह मेरे संस्कार हैं कि मैंने भारतीय परंपरा के हिसाब से कोर्ट में अपना मत रखा, जो भारत की संस्कृति दर्शाता है। उन्होंने कहा कि, यह हमारे लिए यह सुनिश्चित करने का समय है कि जाधव को आईसीजे की तरह निष्पक्ष सुनवाई का मौका मिले। यदि पाकिस्तान अभी भी उसे निष्पक्ष सुनवाई देने में विफल रहता है, तो हम वापस ICJ में जा सकते हैं। वहीं इस मामले में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, मैंने कुलभूषण जाधव के परिवार से बात की है, मैंन उनके साहस की प्रशंसा की है। सत्यमेव जयते! वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक शानदार दिन है। ये सच्चाई की जीत है। मैं हरीश साल्वे को उनके शानदार प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।

<strong>हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर ट्रंप बोले- आखिरकार पकड़ा गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड</strong>हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर ट्रंप बोले- आखिरकार पकड़ा गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड

Comments
English summary
India's advocate in Kulbhushan Jadhav case, Harish Salve ICJ india pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X