क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में कम हो रही है कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या, एक दिन में मिले 46791 नए केस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी घट रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,791 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 587 मरीजों की मौत हो गई है। अब देश में कुल मामलों की संख्या 75,97,064 हो गई है, जिसमें 7,48,538 सक्रिय मामले, 67,33,329 रिकवर मामले और 1,15,197 मौत शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का कहना है कि 19 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,61,16,771 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,32,795 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए हैं।

Recommended Video

Coronavirus India Update : कुल केस 76 लाख के करीब,24 घंटे में 46 हजार नए मरीज | वनइंडिया हिंदी
record cases of coronavirus, coronavirus cases on tuesday, total coronavirus cases on tuesday, coroanvirus in india, coronavirus news in india, coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, how many coronavirus cases in india, number of coronavirus cases in india, covid-19, coronavirus cases on thursday, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर, देश में कोरोना वायरस के कितने मामले हैं, भारत में कोविड-19 के केस, देश में कोरोना वायरस के कुल कितने केस हैं, कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस

कहां कितने मामले?

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,280 हो गई है, जिसमें 129 सक्रिय मामले और 2,151 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 168 नए कोविड-19 मामले, 201 डिस्चार्ज और 4 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 19,135 हो गए हैं, जिसमें 16,241 डिस्चार्ज और 2,593 सक्रिय मामले शामिल हैं। महाराष्ट्र में 5,984 नए मामले, 15,069 डिस्चार्ज और 125 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 16,01,365 हो गए हैं, जिसमें 13,84,879 डिस्चार्ज, 1,73,759 सक्रिय मामले और 42,240 मौत शामिल हैं।

पंजाब में 473 नए मामले, 884 डिस्चार्ज और 17 मौतें दर्ज की गई हैं। अब कुल मामले 1,28,103 हो गए हैं, जिनमें 1,18,767 डिस्चार्ज, 5,307 सक्रिय मामले और 4,029 मौतें शामिल हैं। उत्तराखंड में 336 नए मामले, 504 रिकवरी दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 58,360 हो गए हैं, जिनमें 51,486 रिकवरी और 933 मौत शामिल हैं। गुजरात में 996 नए मामले, 8 मौतें और 1,147 डिस्चार्ज दर्ज किए गए हैं। अब 1,42,799 रिकवरी, 3,646 मौतों और 14,277 सक्रिय मामलों सहित कुल मामले 1,60,722 हो गए हैं। कर्नाटक में 5,018 नए मामले, 8,005 डिस्चार्ज और 64 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,70,604 हो गए हैं, जिनमें 1,06,214 सक्रिय मामले, 6,53,829 डिस्चार्ज और 10,542 मौतें शामिल हैं।

दिल्ली में 2,154 नए मामले, 31 मौतें और 2,845 रिकवरी दर्ज की गई हैं। कुल मामले अब 3,33,171 हो गए हैं। जिसमें 3,04,561 रिकवर मामले और 6,040 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 22,570 हैं। आंध्र प्रदेश में 2,918 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामले 7,86,050 हो गए हैं, जिनमें 35,065 सक्रिय मामले, 7,44,532 रिकवरी और 6,453 मौतें शामिल हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 1,960 नए मामले और 15 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 1,75,226 हो गए हैं, जिनमें 1,760 मौतें, 1,52,573 रिकवरी और 20,893 सक्रिय मामले शामिल हैं।

जम्मू और कश्मीर में 427 नए मामले और 9 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले बढ़कर 88,369 हो गए हैं, जिनमें 8,314 सक्रिय मामले, 78,667 रिकवरी और 1,388 मौतें शामिल हैं। केरल में 5,022 नए मामले, 7,469 रिकवरी और 21 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में सक्रिय मामले 92,731 हैं। तमिलनाडु में 49 मौतें और 3,536 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 6,90,636 हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 10,691 है। वहीं 6,42,152 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया गया है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,746 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 21,495 हो गई है। कोरोना वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 4,18,685 हो गई है।

कोरोना वायरस के डर से फिर बंद हुआ वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर, भीड़ नियंत्रित करना हो रहा था मुश्किल

Comments
English summary
total number of coronavirus cases in india now at 7597064 after 46791 new cases in last 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X