देश में कोरोना के 2487 नए मामले, अभी सक्रिय मामलों की संख्या 17692
नई दिल्ली, 15 मई। देश में कोरोना संक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में अभी भी कोरोना के 17692 एक्टिव केस हैं। हालांकि कल की तुलना में आज कोरोना के नए मामलों में 404 मरीजों की संख्या घटी है। भारत में कोरोना से अभी तक कुल 42579693 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 524214 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें- Fuel Rates: 15 मई को क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट

कोरोना वायरस की वैक्सीन की बात करें तो अभी तक 191.32 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है। महाराष्ट्र के थाणे में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही दिल्ली में अभी तक 26192 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 1074 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.77 फीसदी है।
हालांकि भारत में संक्रमण की दर कुछ कम जरूर हुई है लेकिन नॉर्थ कोरिया में कोरोना के चलते मुश्किल बढ़ गई है। नॉर्थ कोरिया में कोरोना के मामलों की पुष्टि के साथ ही देशभर मे लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां भी भी 280810 लोग क्वारेंटीन हैं बकि 243630 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यहां कोरोना से 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 लाख लोग बुखार से पीड़ित हैं।