क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सर्वाधिक शक्तिशाली सेनाओं में शामिल भारतीय सेना के सामने पिद्दी है पाकिस्‍तानी सेना

Google Oneindia News

बेंगलुर। चीन ने पाकिस्तान को हथियार दे देकर 'पिद्दी पहलवान' तो जरूर बना दिया है, लेकिन इससे घबराने की जरुरत नहीं है। भारत की सैन्‍य शक्ति के सामने पाकिस्‍तान की सेना का कोई आस्त्तिव ही नहीं हैं। निश्चित रूप से चीन पाकिस्तान को शह दे रहा है और हथियारों से उसकी मदद कर रहा हैं। इसके बावजूद विभिन्‍न मापदंडो के आधार पर भारत की सेना के आगे पाकिस्‍तान की सेना की कोई औकात नही है। दुनिया की सर्वाधिक शक्तिशाली सेनाओं में भारत की डंका बज रहा हैं। भारत को युद्ध की धमकी देने वाले पाकिस्‍तान को और तो और उन्हीं का मीडिया ही भारत की सैन्‍य शक्ति का गुणगान करके इमरान सरकार की चूले हिला रहा हैं।

indiaarmy

हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में हुए खुलासा ने पाकिस्‍तान को आइना दिखाया हैं। पाकिस्‍तानी मीडिया ने दिखाया कि दुनिया की सर्वाधिक शक्तिशाली सेनाओं में भारतीय सेना चौथे नंबर पर है। पाकिस्तानी सेना सर्वाधिक शक्तिाशाली सेनाओं की सूची में पंद्रहवें स्थान पर है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार यह खुलासा 'ग्लोबल फायरपावर्स 2019' की सैन्य शक्ति से संबंधित रिपोर्ट में हुआ है। इसमें बताया गया है कि विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली सेनाओं में पहले स्थान पर अमेरिका की सेना है. दूसरे नंबर पर रूस व तीसरे नंबर पर चीन है। भारत का स्थान चौथा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्लोबल फायरपावर ने इस सूची में 137 देशों की सेनाओं को शामिल किया है।

modi

इनकी रैंकिंग इनके पास मौजूद हथियारों और सैनिकों की संख्या मात्र से नहीं की गई है बल्कि इस बात को आंका गया है कि हथियार कितने तरह के हैं, सेना की कुल श्रमशक्ति कितनी है, उस देश की जनसंख्या, भूगोल व विकास के संदर्भ में सैन्य शक्ति का क्या स्वरूप है। रैंकिंग में परमाणु हथियार संपन्न देशों को बोनस अंक दिए गए हैं लेकिन अंतिम रैंकिंग में इन अंकों को शामिल नहीं किया गया है।

विभिन्न पैमानों के आधार पर सर्वाधिक 25 शक्तिशाली सेनाओं को सूची में जगह दी गई है। रैंकिंग के अनुसार, भारत के पास कुल 3462500 सैन्य कर्मी हैं। कुल 2082 विमान और 4184 लड़ाकू टैंक हैं। एक विमानवाहक पोत और कुल 295 नौसेना संपत्तियां हैं। भारत का कुल रक्षा बजट 55.2 अरब डॉलर का है।

रैंकिंग के अनुसार, पाकिस्तान के पास कुल 1204000 सैन्य कर्मी हैं। सेना के पास कुल 1342 विमान हैं जिनमें 348 लड़ाकू विमान हैं. देश का रक्षा बजट सात अरब डॉलर का है।

ग्लोबल फायरपावर के अनुसार विश्व की पंद्रहशक्तिशाली सेनाओं में नबंर वन पर अमेरिका दूसरे स्‍थान पर रूस, तीसरे स्‍थान पर चीन, चौथे स्‍थान पर भारत, पांचवे स्‍थान पर फ्रांस,छठें स्‍थान पर जापान, सातवें नंबर पर दक्षिण कोरिया, आठवें नंबर पर युनाइटेड किंग्डम, नवें नबंर पर तुर्की, दसवें नंबर पर जर्मनी, ग्यारहवें नंबर पर इटली, बारहवें नंबर पर मिस्र, तेरहवें नंबर पर ब्राजील, चौदहवें नंबर पर ईरान और पंद्रहवें नंबर पर पाकिस्तान शामिल हैं।

Comments
English summary
The revelations revealed in the report published in Pakistani media have shown a mirror to Pakistan. The Pakistani media showed that the Indian Army ranks fourth among the world's most powerful armies. The Pakistani Army ranks fifteenth in the list of the most powerful armies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X