क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भुुखमरी से बदहाल भारत: Global Hunger Report में 103वां स्थान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की सरकारें चाहे कितने ही आर्थिक विकास के दावे कर ले, लेकिन एक दुखद हकीकत यह है कि भुखमरी में भारत की स्थिति दुनिया में सबसे ज्यादा भयावह है। 2018 ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 119 देशों में भारत का स्थान 103वां, जो कि पिछले साल की तुलना में भी तीन स्थान नीचे चला गया है। 119 देशों की लिस्ट में पिछले साल 2017 में ग्लोबल हंगर रिपोर्ट में भारत का 100वां स्थान था। इस रिपोर्ट को कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मन चैरिटी वेल्थहंगरलाइफ ने तैयार किया है। इस रिपोर्ट ने भारत को उन 45 देशों में रखा है, जिनका भुखमरी में स्थिति बहुत ही गंभीर है।

भूखमरी से बदहाल भारत: Global Hunger Report में 103वां स्थान

पिछले 13 सालों से ग्लोबल हंगर रिपोर्ट जारी हो रही है, जो जरुरत से कम भोजन मिलना, बाल मृत्यु दर, कमजोर बच्चे और बाल वद्धि में रोक को देखकर हर साल एक रिपोर्ट तैयार करती है। भारत की स्थिति अपने पड़ोसी देशों से भी बदतर है। इस रिपोर्ट में चीन (25वां स्थान), नेपाल (72), म्यांमार (68), श्रीलंका (67) और बांग्लादेश (86)। वहीं, पाकिस्तान का भुखमरी में 106वां स्थान है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया में 0 से 5 महीने के शिशुओं के लिए कुपोषण दर सबसे ज्यादा है और यह कम मातृ शरीर द्रव्यमान सूचकांक से जुड़ा हुआ है, जो यह बताता है कि गर्भावस्था के दौरान मां की पोषण संबंधी स्थिति को अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। इस रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में दक्षिण एशिया और सहारा साउथ अफ्रीका की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है।

इस रिपोर्ट में अगर किसी देश को 0 रैंकिंग दी गई है, तो भुखमरी की स्थिति बिल्कुल भी नहीं है और ज्यों-ज्यों रैंक बढ़ती जाती है वह उस देश में बदतर भुखमरी की स्थिति को उजागर करती है। भारत का स्थान 2014 में 99वां स्थान था, उसके बाद 2017 में 100वां स्थान और इस साल 103वें स्थान पर है। रिपोर्ट्स के मानें तो पूरी में दुनिया में 12 करोड़ 40 लोग भंयकर भुखमरी से जूझ रहे हैं और स्थिति हर साल बिगड़ती ही जा रही है।

Comments
English summary
India Ranked 103 Out Of 119 Countries In Global Hunger Index
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X