क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करतारपुर कॉरीडोर पर फिर शांति, कौन पहले हामी भरेगा इसका इंतजार कर रहे भारत-पाकिस्‍तान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पिछले दिनों पाकिस्‍तान से खबर आई थी कि नई सरकार की ओर से करतारपुर साहिब कॉरीडोर को खोलने का फैसला किया गया है। यह फैसला भारत के पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस पार्टी के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की उस अपील पर किया गया जो उन्‍होंने प्रधानमंत्री इमरान खान से की थी। लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि दोनों देश एक-दूसरे की पहल का इंतजार कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच साल 2015 से बातचीत की प्रक्रिया रुकी हुई है। ऐसे में इस फैसले को कैसे अमल में लाया जाए। दोनों देशों के बीच इस कॉरीडोर का खुलना आपसी भरोसे को आगे बढ़ाने में एक अहम कदम साबित हो सकता है।

kartarpur-sahib-pakistan.jpg

पाकिस्‍तान सरकार खामोश

इंग्लिश अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू की अपील पर पाकिस्‍तान इस कदम के लिए तैयार तो हो गया है लेकिन अब फिर से सरकार ने चुप्‍पी साध ली है। पाक के सूचना मंत्री फवाद चौधरी की ओर से कहा गया था कि वह भारत से सिख श्रद्धालुओं को वीजा फ्री एंट्री की मंजूरी दे सकते हैं। टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने भारत सरकार के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारत अभी तक पाकिस्‍तान सरकार की ओर से सूचना का इंतजार कर रहा है। वहीं पाकिस्‍तान का कहना है कि भारत ने इस पर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। साल 2015 में रूस के उफा में पीएम मोदी और पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ के बीच इस मुद्दे पर बात हुई थी। तब से इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई है।

सिखों के लिए पवित्र है कॉरीडोर

पिछले दिनों खबरें आई थीं कि पाकिस्‍तान ने गुरुनानक देव जी की 550वीं जन्‍मतिथि पर कॉरीडोर को खोलने का फैसला किया है।करतारपुर कॉरीडोर सिखों के लिए सबसे पवित्र जगह है। करतारपुर साहिब सिखों के प्रथम गुरु, गुरुनानक देव जी का निवास स्‍थान था और यहीं पर उनका निधन हुआ था। बाद में उनकी याद में ही यहां पर गुरुद्वारा भी बनाया गया। करतारपुर साहिब, पाकिस्‍तान के नारोवाल जिले में है जो पंजाब मे आता है। यह जगह लाहौर से 120 किलोमीटर दूर है। जहां पर आज गुरुद्वारा है वहीं पर 22 सितंबर 1539 को गुरुनानक देवजी ने आखिरी सांस ली थी।

Comments
English summary
India and Pakistan both are waiting for eachother to open the Kartarpur Corridor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X