क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेना की दो टूक- पाक आतंकियों को शह देगा, तो उनके ठिकानों पर फिर होंगे हमले

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनावपूर्ण माहौल है। बौखलाहट में पाकिस्तान लगातार LoC पर सीजफायर तोड़ रहा है। इसके पहले, बुधवार को भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी वायु सेना के F-16 लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना के मिग-21 बिसोन ने मार गिराया लेकिन इस जवाबी कार्रवाई के दौरान मिग क्रैश हो गया और विमान का पायलट पड़ोसी देश की सीमा के अंदर जा पहुंचा। पाकिस्तान ने भी दावा किया था कि एक पायलट उनकी हिरासत में है। अब विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस लाने की भारत की तरफ से कोशिशें कामयाब होती दिख रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि IAF पायलट अभिनंदन को कल छोड़ा जाएगा।

india pakistan tension and iaf wing commander taken pow live updates

पढ़ें, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
8:18 PM, 28 Feb

भारत-पाक के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को भारत ने रद्द करने का फैसला किया है। 3 मार्च से समझौता एक्सप्रेस रद्द रहेगी। ये आदेश अगले नोटिफिकेशन तक है।
7:23 PM, 28 Feb

मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा है कि जब तक पाकिस्तान अपनी धरती पर आतंकियों को शह देता रहेगा, हम उन आतंकियों के ठिकानों पर हमले करते रहेंगे।
7:21 PM, 28 Feb

इस बीच प्रधानमंत्री आवास पर चल रही केबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की मीटिंग खत्म हो गई है।
7:18 PM, 28 Feb

नेवी रियर एडमिरल डीएस गुजराल ने कहा है कि हमारी नेवी किसी भी मुश्किल समय के लिए तैयार है। पाक की ओर से कोई हिमाकत होती है तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। देश के नागरिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता है।
7:16 PM, 28 Feb

पायलट अभिनंदन भारत लौट रहे हैं, ये भारतीय वायुसेना के लिए खुशी की खबर है। पाकिस्तान ने एफ-16 का इस्तेमाल किया और इसका सुबूत ये है कि इसके पार्ट हमारी जमीन पर मिल गए हैं: एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर
7:15 PM, 28 Feb

एक पाकिस्तानी एफ-16 विमान को हमने रजौरी में मार गिराया। जिसका मलबा भी बरामद हो गया है: एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर
7:14 PM, 28 Feb

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने बताया, पाक वायुसेना के विमान आए जरूर लेकिन हमारी जवाबी कार्रवाई के बाद वो भाग गए। उन्होंने बम गिराए लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ।
7:12 PM, 28 Feb

प्रधानमंत्री ने कोई सर्वदलीय बैठक नहीं की। हम जानने चाहते थे कि हमारी वायुसेना ने क्या कार्रवाई की है और उसमें कितने लोगों की जान गई। विदेशी मीडिया कह रहा है कि कोई नुकसान नहीं है, हमें बताया जाए कि सच क्या है।
7:10 PM, 28 Feb

नई दिल्ली में आर्मी, नेवी और एयर फोर्स की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग शुरू हो गई है।
5:46 PM, 28 Feb

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने कैप्टन अभिनंदन की रिहाई की खबर पर कहा, ये ना सिर्फ पायलट के परिवार के लिए बल्कि देश के हर नागरिक के लिए एक शानदार खबर है।
5:45 PM, 28 Feb

पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि कैप्टन अभिनंदन की रिहाई से वो खुश हैं। ये एक अच्छा कदम है।
5:22 PM, 28 Feb

दिल्ली में सेना, नौसेना और वायुसेना की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग शाम 7 बजे होगी
4:45 PM, 28 Feb

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, IAF के विंग कमांडर अभिनंदन को कल छोड़ने जा रहे हैं
3:26 PM, 28 Feb

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने बीएसएफ जवानों से मुलाकात की
3:23 PM, 28 Feb

सूत्र- भारत ने कहा, पाक ने जैश-ए-मोहम्मद को लेकर पूरी दुनिया से झूठ बोला, हिरासत में लिए गए पायलट्स को लेकर झूठ बोला, उन्होंने मिसाइल हमले पर झूठ बोला
3:17 PM, 28 Feb

पाकिस्तान ने राजौरी में तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
2:37 PM, 28 Feb

सूत्र- भारत ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को तुरंत लौटाए जाए, किसी भी सौदे का कोई सवाल ही नहीं है। अगर पाकिस्तान को लगता है कि उनके पास बातचीत करने के लिए कार्ड है तो वे गलती कर रहे हैं।
2:35 PM, 28 Feb

भारत ने किसी भी नागरिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया, लेकिन भारतीय सैन्य ठिकानों पाकिस्तान ने निशाना बनाया- सूत्र
2:33 PM, 28 Feb

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का बयान -अगर भारतीय पायलट को वापस करने से दोनों देश के बीच तनाव कम होता है तो वे तैयार हैं।
1:39 PM, 28 Feb

आज शाम 5 बजे आर्मी और वायु सेना द्वारा की एक संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग होगी, नेवी भी मौजूद रहेगी- सूत्र
1:33 PM, 28 Feb

रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा- पाकिस्तान की हवाई घुसपैठ सैन्य प्रतिष्ठानों पर एक हमला था। हम मानते हैं कि भारतीय वायु सेना के पायलट के साथ किया गया बर्ताव जिनेवा संधि का उल्लंघन था।
1:18 PM, 28 Feb

सूत्रों के मुताबिक, आज शाम 5 बजे आर्मी और वायु सेना द्वारा की एक संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग होगी
1:08 PM, 28 Feb

पाकिस्तान ने मेंढर में तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी शुरू की, भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही
12:51 PM, 28 Feb

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और सभी सेना प्रमुखों के साथ चल रही बैठक खत्म
12:30 PM, 28 Feb

मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट जारी, मुंबई के सभी मेट्रो स्टेशन पर जांच बढ़ा कर दी गई, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
11:26 AM, 28 Feb

भारतीय वायुसेना द्वारा गिराए गए पाकिस्तानी वायु सेना के F-16 के मलबे की तस्वीर
11:24 AM, 28 Feb

तीनों सेना प्रमुख से रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में करेंगी मुलाकात- सूत्र
11:06 AM, 28 Feb

भारतीय वायुसेना द्वारा गिराए गए पाकिस्तानी वायु सेना के F-16 के मलबे की तस्वीर, PoK में गिरा था विमान, तस्वीर में पाकिस्तानी आर्मी के ऑफिसर भी दिखाई दे रहे
10:25 AM, 28 Feb

दिल्ली- यूनियन कैबिनेट की मीटिंग शाम 7 बजे लोक कल्याण मार्ग पर होगी, इसके पहले हो सकती है सीसीएस की बैठक
10:03 AM, 28 Feb

पाकिस्तान ने सभी उड़ानें रद्द की, समझौता एक्सप्रेस पर अगले आदेश तक रोक लगाई
READ MORE

Comments
English summary
india pakistan tension and iaf wing commander taken pow live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X