क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-पाकिस्तान बंटवारा: मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के की अधूरी प्रेम कहानी

सरहदों को पार करती इस प्रेम कहानी में एक मुश्किल मोड़ आ गया. लड़की के परिवार ने कहा कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है और पाकिस्तान सरकार उसे ढूंढकर वापस लाए.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

यह लेख बीबीसी हिंदी पर सबसे पहले 11 अगस्त 2017 को प्रकाशित हुआ था. आज हम आपको एक बार फिर इसे पढ़वा रहे हैं.


ये बंटवारे के बीच मोहब्बत की सच्ची कहानी है. अपना प्यार पाने के लिए धर्म बदलने और देश बदलने की जद्दोजहद के बाद भी सरकारों से झगड़ते प्रेमियों की कहानी.

साल 1947. रावलपिंडी के पठान ख़ानदान की इस्मत तब सिर्फ़ 15 साल की थी. और अमृतसर के लालाजी के परिवार का जीतू 17 साल का.

दोनों परिवार पिछले सालों में श्रीनगर में छुट्टियां मनाते हुए कई बार मिल चुके थे. इस्मत और जीतू की दोस्ती मोहब्बत में बदल चुकी थी.

पर बँटवारे के तूफ़ान ने उन्हें सरहदों के पार कर दिया था. इस्मत समझ गई थी कि जीतू को पाना अब बहुत मुश्किल होगा.

प्यार में डूबी इस्मत घर से भागकर हिंदुओं के रिफ़्यूजी कैंप पहुंच गई.

वहाँ बोली, "मैं एक हिंदू लड़की हूं. अपने मां-बाप से बिछड़ गई हूं. क्या मेहरबानी करके आप मुझे भारत भेज देंगे?"

ग्राफिक
BBC
ग्राफिक

बँटवारे के बाद के महीनों में दोनों देशों की हज़ारों औरतों का अपहरण हुआ था और कई की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ उनका मज़हब बदला गया, शादियां हुईं.

इसीलिए भारत और पाकिस्तान की सरकारों ने अगवा हुई औरतों को ढूंढकर वापस उनके परिवारों तक भेजने के लिए 'ऑपरेशन रिकवरी' शुरू किया.

समाजसेवी कमला पटेल भारत और पाकिस्तान के रिफ़्यूजी कैंपों में ऐसी औरतों की अदला-बदली करवाने की इंचार्ज बनाई गईं.

इस्मत उन्हीं के पास आई. बंटवारे के फ़ौरन बाद का वो व़क्त ऐसा था कि पंजाब के हिंदू और मुसलमानों का पहनावा और बोली एक जैसी थी.

उन्होंने उसकी बात पर यक़ीन करते हुए उसे हिंदू माना और बाक़ी शरणार्थियों के साथ रावलपिंडी से अमृतसर पहुंचा दिया.

ग्राफिक
BBC
ग्राफिक

अमृतसर में इस्मत ने जीतू के घर का पता लगाकर संदेश भिजवाया. जीतू फ़ौरन कैम्प पहुंच गया.

जीतू के मां-बाप की रज़ामंदी से, नाबालिग़ होने के बावजूद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में उनकी शादी हो गई.

पर सरहदों को पार करती इस प्रेम कहानी में जल्द ही एक मुश्किल मोड़ आ गया.

इस्मत के परिवार ने कहा कि उनकी बेटी का अपहरण हुआ है और पाकिस्तान सरकार उसे ढूंढकर वापस लाए.

अगवा हुई औरतों को वापस उनके परिवारों तक लाने का दोनों देशों का क़रार, इस्मत और जीतू के प्यार के आड़े आ गया.

ग्राफिक
BBC
ग्राफिक

इस्मत का झूठ पकड़ा गया, उसे अब पाकिस्तान वापस जाना ही था.

घबराया हुआ जीतू कमला पटेल के पास आया और बोला, "ये अपहरण का मामला नहीं है, इस्मत मुझसे प्यार करती है और अपनी मर्ज़ी से मेरे पास आई, आपको मेरी मदद करनी ही होगी."

एक नाबालिग लड़की के मां-बाप कैसे मान लें कि उसका अपहरण नहीं किया गया?

इस एक मामले में रियायत पूरा ऑपरेशन बिगाड़ सकती थी.

कमला पटेल इस्मत या उसके जैसी और औरतों को ज़बर्दस्ती वापस भेजने के ख़िलाफ़ थीं.

इस मुद्दे पर बहस 'कॉन्स्टिटूअंट असेम्बली' तक पहुंची. कई औरतों ने इसका विरोध किया. पर करार जारी रहा.

ग्राफिक
BBC
ग्राफिक

पुलिस से बचने के लिए इस्मत और जीतू अमृतसर से भागकर कोलकाता चले गए.

कमला पटेल की टीम पर दबाव बढ़ता रहा.

अपनी किताब 'टॉर्न फ्रोम द रूट्स: अ पार्टिशन मेमॉयर' में कमला पटेल ने इस ऑपरेशन को 'सेब और संतरों की तरह औरतों की अदला-बदली' बताया है.

किताब छापने वाली रितु मेनन ने मुझे बताया, "कई बार कमला पटेल ने अगवा की गई औरतों को रिफ्यूजी कैंप वापस लाने के बाद भागने में मदद की ताकि वो फिर अगवा करने वाले परिवार के पास चली जाएं."

वो व़क्त ही ऐसा था. औरतों की मर्ज़ी समझना ज़रूरी था.

रिश्ते अजीब हालात में बन रहे थे और कई बार उनमें बने रहना उन्हें तोड़ने से बेहतर था.

ग्राफिक
BBC
ग्राफिक

इस्मत और जीतू का मामला भी कुछ ऐसा ही था. पर सरकारी क़ायदा ये बारीकी नहीं समझना चाहता था.

आख़िरकार इस्मत और जीतू को वापस लाने के लिए अफ़वाह उड़ाई गई कि पाकिस्तान सरकार ने ये केस बंद कर दिया है.

अफ़वाह को सच मानकर इस्मत और जीतू वापस अमृतसर आ भी गए.

फिर कमला पटेल ने इस्मत को मनाया कि वो एक हफ़्ते के लिए लाहौर जाए.

वहां के पुलिस कमिश्नर के पास रहकर अपने माँ-बाप से मिल ले और फिर अपना आख़िरी फ़ैसला सुनाए.

कमला पटेल के लिए अपने मन के ख़िलाफ़ ये सब करना आसान नहीं था.

ग्राफिक
BBC
ग्राफिक

उनकी कज़िन नयना पटेल ने मुझे बताया, "उन पर बहुत दबाव था, लोगों की ज़िंदगी के फ़ैसले करने का दबाव, पांच साल तक इस ऑपरेशन में रिफ़्यूजी कैंपों में रहते-रहते उनका खाना-पीना तक छूट गया."

ऑपरेशन रिकवरी के तहत 30,000 औरतों को ढूंढकर वापस उनके परिवारों तक पहुंचाया गया.

इनमें इस्मत और जीतू जैसे सैंकड़ों मामले थे जिनका कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है.

कमला पटेल जैसी समाजसेवियों की किताबें इनका इकलौता लेखा-जोखा है.

उनकी किताब के मुताबिक जीतू इस्मत को लाहौर में छोड़कर वापस अमृतसर आ गया. दिन गिनने लगा.

ग्राफिक
BBC
ग्राफिक

पर चौथे ही दिन कमला पटेल हैरान रह गईं जब पता चला कि इस्मत के मां-बाप उसे अपने घर ले गए हैं.

वो जल्द से जल्द उससे मिलने वहां पहुंची. पर वहां कहानी बिल्कुल बदल गई थी, इस्मत का पहनावा और हावभाव भी बदला हुआ था.

उंगली उठाकर इस्मत बोली, "इन्हीं औरतों ने मुझे पाकिस्तान नहीं आने दिया, मेरे बार-बार कहने पर भी नहीं."

जीतू का नाम सुनते ही वो आग-बबूला हो गई, "मैं उस काफ़िर का मुंह नहीं देखना चाहती, मेरा बस चले तो मैं उसके टुकड़े-टुकड़े कर कुत्तों को खिला दूं."

जीतू तक ख़बर पहुंची तो वो भागा-भागा लाहौर गया, "इस्मत पर मां-बाप का चाहे जितना दबाव हो, मैं होता तो वो ऐसा बिल्कुल नहीं कहती."

पर इस्मत का परिवार वहां से लापता हो चुका था.

ग्राफिक
BBC
ग्राफिक

लाहौर में जान के ख़तरे के बावजूद जीतू इस्मत को खोजने की कोशिशें करता रहा.

कमला पटेल ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की. बंटवारे की हिंसा थमी नहीं थी.

पर जीतू ने कहा, "मैं बर्बाद तो हो ही गया हूं, अब मर भी जाऊं तो क्या?" बहुत पैसे ख़र्च हुए, जीतू को टीबी हो गई.

पांच साल बाद जब कमला पटेल ने उसे आख़िरी बार देखा तो वो बहुत कमज़ोर हो गया था. चेहरा पीला पड़ चुका था, वो अकेला ही था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
India-Pakistan Partition: The Unfinished Love Story of a Muslim Girl and a Hindu Boy
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X