क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेनाओं के राजनीतिकरण पर पूर्व नेवी चीफ ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर जताई नाराजगी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इंडियन नेवी के पूर्व चीफ एडमिरल (रिटायर्ड) ने देश में चुनावी फायदे के लिए किए जा रहे सेनाओं के राजनीतिकरण पर नाराजगी जाहिर की है। उन्‍होंने इस बाबत एक चिट्ठी भी चुनाव आयोग को लिखी है। इस चिट्ठी में उन्‍होंने पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद देश में पैदा हालातों पर चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही उन्‍होंने फाइटर जेट्स के गिराने और इंडियन एयरफोर्स के पायलट को पकड़े जाने पर जारी बहस पर भी रोष जाहिर किया है।

pulwama-attack-150

धर्मनिरपेक्ष होती हैं सेनाएं

एडमिरल एल रामदास ने चुनाव आयोग से मांग की है कि राजनीतिक फायदे के लिए सेनाओं का प्रयोग बंद किया जाए। रामदास ने चुनाव आयोग से अपील की है कि राजनीतिक दलों को पुलवामा हमला, बालाकोट की हवाई कार्रवाई और विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से वापस आने के मुद्दे को मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल करने से रोकने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। चीफ इलेक्‍शन कमिश्‍नर आयुक्त सुनील अरोड़ा को लिखी चिट्ठी में एडमिरल रामदास ने पार्टियों द्वारा राजनीतिक फायदे के लिए सेनाओं के शौर्य का प्रयोग किये जाने की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में खासतौर पर ये बात अहम है कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इन घटनाओं का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। दो पेज की अपनी चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि सेनाएं जिस ढांचे, मूल्यों और माहौल से जुड़े होती हैं, वह गैर राजनीतिक और धर्मनिरपेक्ष रहा है। यह भी पढ़ें-चीन को रोकने के लिए भारत और रूस के बीच तीन परमाणु पनडुब्‍बी की डील सील

Comments
English summary
India Navy's former Chief L Ramdas blasts use of forces for political gain in letter to EC.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X