क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में सामने आए इंग्लैंड से ज्यादा नए कोरोना केस, दुनिया में चौथे नंबर पर आया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का फैलाव अब बहुत तेजी से हो रहा है और हालात मुश्किल हो रहे हैं। नए केस सामने आने के मामले में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है। बीते 24 घंटे में यानी रविवार से अब तक दुनियाभर के देशों में जहां सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, उनमें भारत चौथे नंबर पर है। उसने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है।

भारत में 4353 नए केस

भारत में 4353 नए केस

भारत में रविवार से अब तक 4353 नए केस सामने आए हैं। ये आंकड़ा अमेरिका, रूस और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा है। दुनियाभर में बीते 24 घंटे में 79,875 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इनमें अमेरिका में दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले रविवार को सबसे ज्यादा 20,329 नए केस सामने आए। इसके बाद रूस में 11,012, ब्राजील में 6638 नए केस आए। इसके बाद चौथे स्थान भारत का है, जहां 4353 नए केस आए। इंग्लैंड में रविवार से अब तक भारत से कम 3923 केस सामने आए हैं।

भारत के बाद इन देशों में सबसे ज्यादा नए केस

भारत के बाद इन देशों में सबसे ज्यादा नए केस

भारत और इंग्लैंड के बाद बीते 24 घंटे में पेरू में 2292, मेक्सिको में 1938 और सउदी अरब में 1912 नए केस सामने आए हैं। दुनियाभर में अब तक 41,78,154 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है। अब तक 2,84,034 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। अब तक दुनियाभर में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 14,89,850 है। अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद 14 लाख के करीब पहुंच चुकी है। वहीं 80,787 मौतें अमेरिका में कोरोना से हुई हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। अमेरिका के अलावा स्पेन, इंग्लैंड, इटली और रूरस ऐसे मुल्क हैं, जहां संक्रमितों की तादाद दो लाख से ज्यादा है।

अमेरिका के बाद इंग्लैंड में 31,855 लोग इस वायरस के संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। इटली में 30,560, स्पेन में 26,621, फ्रांस में 26,380, बेल्जियम में 8656, जर्मनी में 7569, इरान में 6640, नीदरलैंड में 5440, कनाडा में 4870 और चीन में 4633 लोगों की जान ये वायरस ले चुका है। भारत में 2206 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है।

तमिलनाडु बना तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य, दिल्ली से ज्यादा हुए केसतमिलनाडु बना तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य, दिल्ली से ज्यादा हुए केस

मई में भारत में तेजी से बढ़े हैं कोरोना के मामले

मई में भारत में तेजी से बढ़े हैं कोरोना के मामले

भारत में 30 जनवरी को कोरोना का पहला मामला केरल में सामने आया था। मार्च में कई दूसरे राज्यों से कोरोना के मामले सामने आए। अप्रैल में इसमें काफी तेजी आने लगी थी लेकिन मई में भारत में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। मई में हर रोज मामले तेजी से बढ़े हैं। शुरुआती हफ्ते में रोज दो हजार से ज्यादा नए केस सामने आए जो तीन हजार और अब चार हजार पार हो चुके हैं। एम्स डायरेक्टर समेत कई जानकार मान रहे हैं कि जून और जुलाई में कोरोना भारत में पीक पर होगा।

Comments
English summary
India moves up to top 4 Nations on new cases next to america Russia and Brazil
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X