क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिरकार महाराष्ट्र पहुंचा मॉनसून, आज इस राज्य में दे सकता है दस्तक, होगी झमाझम बारिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आखिरकार महाराष्ट्रवासियों का इंतजार खत्म हुआ और मॉनसून ने राज्य में दस्तक दे दी है, गुरूवार शाम ये राज्य के कोल्हापुर पहुंच गया था, भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि ये बहुत जल्द पूरे राज्य को कवर लेगा तो वहीं गर्मी से जूझ रहे गोवावासियों के लिए आज खुश खबरी है, भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मॉनसून के गोवा में दस्तक देने का अनुमान जताया है तो वहीं, 4-5 दिन बाद इसके छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंचने की भी उम्मीद है।

मॉनसून की बदली चाल

मॉनसून की बदली चाल

आपको बता दें कि मॉनसून ने इस साल केरल में सात जून को प्रवेश किया था, जो कि पहले ही 7 दिन लेट था, उसके बाद चक्रवात 'वायु' ने इसकी गति को प्रभावित कर दिया जिसके बाद इसकी चाल और भी धीमी हो गई।

यह पढ़ें: जानिए कहां और किसने 'नमाज' को 'योग' और 'योग' को 'नमाज' बताया?यह पढ़ें: जानिए कहां और किसने 'नमाज' को 'योग' और 'योग' को 'नमाज' बताया?

यहां हो रही है प्री-मॉनसून बारिश

यहां हो रही है प्री-मॉनसून बारिश

वहीं मध्यप्रदेश समेत कुछ प्रदेशों में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में गुरुवार को हुई मॉनसून पूर्व बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। ओडिशा में शुक्रवार तक मॉनसून पहुंचने का अनुमान है, जबकि बिहार में अगले 72 घंटे में मॉनसून की पहली बारिश हो सकती है।

 ओडिशा में 10 दिन लेट है मॉनसून

ओडिशा में 10 दिन लेट है मॉनसून

जबकि विभाग ने कहा है कि ओडिशा में 10 दिन की देरी से मॉनसून के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके चलते मॉनसून के रास्ता साफ हो सका है, जबकि गंजम, गजपति, पुरी, खुर्द, बालासोर, जगतसिंहपुर और मयूरभंज जिलों के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह से ही मानसून पूर्व बरसात हुई।

मॉनसून की बारिश में 44 प्रतिशत कमी

मॉनसून की बारिश में 44 प्रतिशत कमी

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 12 साल में यह पहली बार है जब मॉनसून देश में इतनी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, जहां आमतौर पर इस समय तक देश के दो-तिहाई हिस्से तक मॉनसून पहुंच जाता है, वहीं इस बार यह सिर्फ 10-15 प्रतिशत हिस्से तक ही पहुंच पाया है, जिसकी वजह से मॉनसून की बारिश में 44 प्रतिशत कमी आई है।

शाम तक यहां भी हो सकती है बारिश

शाम तक यहां भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने यूपी के चित्रकूट, औरैया, हमीरपुर, जालौन, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कन्नौज और राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर में आज बारिश हो सकती है।

यह पढ़ें: पीएम मोदी के बताए ये आसन करेंगे, तो आप रहेंगे सेहतमंद, देखिए वीडियोयह पढ़ें: पीएम मोदी के बताए ये आसन करेंगे, तो आप रहेंगे सेहतमंद, देखिए वीडियो

Comments
English summary
The India Meteorological Department (IMD) declared that the monsoon has finally entered Maharashtra on Thursday reaching south Kokan and Kolhapur. its likely to arrive in Goa Today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X