क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगस्त-सितंबर में सामान्य रहेगा मानसून, 95 फीसदी बारिश का अनुमान: मौसम विभाग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगस्त और सितंबर में सामान्य की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को जारी अपने अनुमान में कहा कि अगस्त और सितंबर महीने में देशभर में 95 फीसदी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि, इस दौरान मानसून में नौ प्रतिशत तक की कमी या फिर वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसके अलावा अगस्त-सितंबर के महीनों में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में 95 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है।

Monsoon

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अगस्त-सितंबर में सामान्य मानसून (लॉन्ग टर्म) 94 से 100% रहता है। इस दौरान करीब 95% बारिश का अनुमान है। इस बार अगस्त में करीब 96% बारिश होगी। इससे साफ जाहिर होता है कि, खरीफ की फसलों को इस बारिश का काफी फायदा पहुंचेगा।

मौसम की जानकारी देने वाने वाली निजी कंपनी स्काईमेट ने भी अगस्त और सितंबर के महीनों में बारिश के औसत रहने की बात कही है। स्काईमेट के मुताबिक हिंद महासागर और अरब सागर में बन रहे अल नीनो के इफेक्ट मानसून पर देखने को मिलेंगे। ऐसी स्थिति में देश में बारिश प्रभावित हो सकती है। ताजा पूर्वानुमान में स्काईमेट ने कहा कि अगस्त में यह एलपीए(दीर्घावधि औसत) का 88 फीसदी रहेगा और सितंबर में इसमें थोड़ा सुधार देखा जा सकता है जो कि एलपीए का 93 फीसदी रह सकता है।

बता दें कि, अल नीनो इफेक्ट के चलते मानसूनी हवाओं का वेग धीमा हो जाता है जिससे यहां बारिश में कमी आती है। आईएमडी के अनुसार, 94 फीसदी से कम बारिश दर्ज किए जाने पर कहा जाता है कि बारिश को सामान्य से कम बारिश हुई है। अगर बारिश 94 से 106 फीसदी के बीच होती तो कहा जाता है कि बारिश सामान्य रही। अगर मानसून सीजन में 106 फीसदी से अधिक बारिश होती है तो उसे औसत से अधिक बारिश माना जाता है।

Comments
English summary
India Meteorological Department says Monsoon to be normal in August-September
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X