क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-इटली टेक्‍नोलॉजी समिट में बोले पीएम मोदी- बर्थ सर्टिफिकेट से लेकर पेंशन तक की अनेक सुविधाएं ऑनलाइन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत-इटली टेक्‍नोलॉजी समिट को संबोधित किया। इस दौरान इटली के प्रधानमंत्री गिसेप कॉन्‍टे भी मौजूद थे। इटैलियन पीएम कॉन्‍टे मंगलवार की सुबह ही भारत आए हैं। समिट से पहले उन्‍होंने पीएम मोदी से मुलाकात‍ की थी और दोनों नेताओं के बीच कई‍ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। टेक्‍नोलॉजी समिट में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने टेक्नॉलॉजी को सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, समावेश, सक्षम सरकारी तंत्र और पारदर्शिता का माध्यम बनाया है।

Modi-summit.jpg

भारत अब आईटी सॉफ्टवेयर क्षेत्र में सबसे आगे

पीएम मोदी ने समिट में कहा भारत अब आईटी सॉफ्टवेयर पावर की अपनी पहचान को अगले स्‍तर पर ले जाने के लिए आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने यहां पर कहा कि साइंटिफिक टेंपर से टेक्नॉलजी टेम्प्रामेंट विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। पीएम मोदी के मुताबिक बर्थ सर्टिफिकेट से लेकर बुढ़ापे की पेंशन तक की अनेक सुविधाएं आज ऑनलाइन हैं। 300 से अधिक केंद्र और राज्य सरकार की सेवाओं को उमंग ऐप के माध्यम से एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। देशभर में 3 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर्स से गांव-गांव में ऑनलाइन सेवाएं दी जा रही हैं। पीएम मोदी की मानें तो भारत में जो इनोवेशन हो रहे हैं, उनमें क्‍वालिटी पर भी जोर दिया जा रहा है। भारत का स्पेस प्रोग्राम इसका बेहतरीन उदाहरण है और इसकी सफलता तो इटली ने भी महसूस की है।

उन्‍होंने कहा कि भारत आज इटली समेत दुनिया के अनेक देशों के सैटेलाइट बहुत कम खर्च पर अंतरिक्ष में भेज रहा है। वहीं इटली के पीएम कॉन्टे ने सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ' सम्मेलन से पहले मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कामयाब मुलाकात हुई, जहां हमने द्विपक्षीय संबंधों के हर पहलू की समीक्षा की।' भारत और इटली के बीच होने वाले व्‍यापार में साल 2017-2018 में इजाफा हुआ और यह 8.8 बिलियन डॉलर से बढ़कर 10.5 बिलियन डॉलर का व्‍यापार पर पहुंच गया है।

Comments
English summary
India-Italy Technology Summit: Prime Minister Narendra Modi has addressed the summit along with his Italian counterpart Giuseppe Conte.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X