क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस्‍लामाबाद में भारतीय राजनयिकों का पीछा कर रहे पाक एजेंसी के अधिकारी, भारत ने दी चेतावनी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत की ओर से पाकिस्‍तान के समक्ष इस्‍लामाबाद में राजनयिकों के उत्‍पीड़न को लेकर एक बार फिर से विरोध दर्ज कराया गया है। आधिकारिक सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत ने भारतीय अधिकारियों के उत्‍पीड़न को लेकर पाकिस्‍तान को चेतावनी दी है। राजधानी इस्‍लामाबाद स्थित भारतीय हाई कमीशन के अधिकारियों के साथ आठ और 11 मार्च को खराब व्‍यवहार किए जाने की खबरें हैं। भारत ने अब इस मामले में तुरंत जांच की मांग की है।

indian-dilpmats.jpg

13 मार्च को जारी किया गया नोट

सूत्रों की ओर से कहा गया है कि भारतीय हाई कमीशन ने पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय को 13 मार्च को 'नोट वर्बल' जारी किया है। इस नोट में भारत के डिप्‍टी हाई कमिश्‍नर, नेवी सलाहकार और प्रथम सचिव के साथ हुई कई घटनाओं को विस्‍तृत तौर पर बताया गया है। सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पाकिस्‍तान के सुरक्षा अधिकारियों ने नौ और 10 मार्च को डिप्‍टी हाई कमिश्‍नर के साथ बदसलूकी की थी। वहीं आठ मार्च को प्रथम सचिव के साथ इसी तरह के उत्‍पीड़न का सामना किया था। नेवी के सलाहकार उस समय उच्‍चायोग में थे जब आठ, नौ, 10 और 11 मार्च को पाकिस्‍तान के सुरक्षा अधिकारियों ने उनके साथ बदसलूकी की।

लगातार बना हुआ है रिश्‍तों में तनाव

वहीं, नौ और 10 मार्च को पाकिस्‍तान के एजेंसी का एक अधिकारी लगातार डिप्‍टी हाई कमिश्‍नर के घर के बाहर नजर रखे हुए था। सूत्रों की ओर से कहा गया है दो पाक सुरक्षाकर्मी लगातार हाई कमिश्‍नर का रोजाना पीछा कर रहे हैं। वर्बल नोट एक तरह का डिप्‍लोमैटिक कम्‍यूनिकेशन होता है। इसमें हाई कमीशन की ओर से इन घटनाओं की तुरंत जांच की मांग की गई है। भारत ने साफ कर दिया है कि इस तरह की घटनाएं राजनयिक संबंध के लिए बनी विएना संधि का उल्‍लंघन है। भारत की ओर से पहले भी राजनयिकों के उत्‍पीड़न को लेकर कई बार विरोध दर्ज कराया जा चुका है। ये नई घटनाएं ऐसे समय में हुई हैं जब भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍ते 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। 26 फरवरी को भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के अड्डों पर हवाई हमला किया था। यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान को जवाब देने के लिए इंडियन नेवी की परमाणु पनडुब्‍बी और एयरक्राफ्ट कैरियर अरब सागर में

Comments
English summary
India has lodged a strong protest with Pakistan over the incidents of harassment of Indian diplomats in Islamabad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X