क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रवासियों का दर्द पूरे भारत ने देखा, लेकिन BJP ने नहीं: सोनिया गांधी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही देशभर से प्रवासी मजदूरों का पलायन निरंतर जारी है। आजीविका की समस्या से जूझ रहे ये प्रवासी किसी तरह अपने गृह राज्य पहुंचना चाहते हैं। कोरोना संकट में भूख-प्यास से जूझ रहे प्रवासियों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कहा, भारत ने प्रवासियों का दर्द देखा है, लेकिन भाजपा ने नहीं।

India is seeing the pain of migrants but not BJP said Sonia Gandhi

सोनिया गांधी ने कहा कि देश एक भयानक मंजर को देख रहा है जहां कोविड-19 लॉकडाउन के बीच घर जाने के लिए प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलो मीटर का सफर नंगे पांव कर रहे हैं, इनमें से कई को पैदल चलना पड़ रहा है। बता दें कि अभी लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है जो 31 मई, 2020 को समाप्त होगा। बीजेपी के साथ-साथ मोदी सरकार को भी निशाने पर लेते हुए सोनिया गांधी ने कहा, प्रवासियों का दर्द, उनका डर, उनकी सिसकी देश में सबने सुनी लेकिन शायद सरकार को यह सुनाई नहीं दी।

बता दें कि सोनिया गांधी ने गुरुवार को प्रवासी मजदूरों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। सोनिया गांधी का यह मैसेज केंद्र सरकार के समक्ष गरीबों, प्रवासियों, छोटे व्यवसायों और मध्यम वर्ग के लोगों की आवाज उठाने में मदद करने के लिए कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए 'स्पीकअप' अभियान का एक हिस्सा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से कठिनाइयों का सामना करने के लिए अगले छह महीनों के लिए प्रत्येक गरीब परिवार को 7,500 रुपये प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि मजदूरों और गरीबों को तुरंत 10,000 रुपये दिए जाएं।

यह भी पढ़ें: प्राइवेट अस्पतालों ने कोरोना के इलाज के नाम पर मचाई लूट, बिल देखकर रह जाएंगे दंग

Comments
English summary
India is seeing the pain of migrants but not BJP said Sonia Gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X