क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस से लड़ाई में भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर: पीएम मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की स्थिति दुनिया के बाकी देशों से काफी बेहतर है। उन्होंने ये बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन की 90वीं जयंती समारोह में उद्घाटन भाषण के दौरान कही। इस कार्यक्रम में भारत और विदेश से मार थोमा चर्च के कई अनुयाइयों ने हिस्सा लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'लॉकडाउन की वजह से सरकार और लोगों द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में कई पहल की गईं, भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बहुत बेहतर है। भारत में रिकवरी रेट बढ़ रहा है।'

Recommended Video

Coronavirus पर PM Modi बोले-भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, pm modi, narendra modi, prime minister narendra modi, covid-19, pm modi on coronavirus, coronavirus in india, joseph mar thoma metropolitan anniversary, कोरोना वायरस, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोविड-19, कोरोना वायरस पर पीएम मोदी, भारत में कोरोना वायरस, जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन जयंती

उन्होंने कहा, 'हमने दिल्ली के आरामदायक सरकारी कार्यालयों से नहीं बल्कि जमीनी तौर पर लोगों से मिले फीडबैक के बाद फैसले लिए हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे पहले साल की शुरुआत में कुछ लोगों ने भविष्यवाणी की थी कि भारत में वायरस का प्रभाव बहुत गंभीर होगा। लेकिन लॉकडाउन के चलते किए गए उपायों से भारत की स्थिति अन्य देशों से बेहतर है।

अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा कि मार थोमा चर्च ने भारतीयों के जीवन में सकारात्मक अंतर लाने हेतु काम किया है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में काम किया है। भारत हमेशा से ही कई स्त्रोतों से आध्यात्मिक प्रभाव के लिए खुला रहा है। डॉ. जोसेफ मार थोमा ने ना केवल हमारे समाज बल्कि राष्ट्र की भलाई के लिए भी अपना जीवन समर्पित किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार जाति, लिंग, भाषा या पंथ के बीच भेदभाव नहीं करती है। हम 130 करोड़ भारतीयों को सशक्त बनाने की इच्छा से निर्देशित हैं और हमारा मार्गदर्शक प्रकाश भारत का संविधान है। इस पर विचार करें- हमारे कार्य राष्ट्रीय विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं? आज भारत कह रहा है- हम स्थानीय स्तर पर उत्पादन करेंगे और स्थानीय उत्पाद भी खरीदेंगे। यह कई लोगों के घरों में समृद्धि का दीप जलाएगा।

कोरोना वायरस: दिल्ली में आज से शुरू होगा सेरोलॉजिकल सर्वे, जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी

Comments
English summary
India is much better placed than many other nations to fight coronavirus said pm modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X