क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस्लामिक देशों की आलोचना पर बोले नकवी, भारत मुसलमानों के जन्नत से कम नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि भारत मुसलमानों के लिए जन्नत जैसा है। देश में अल्पसंख्यकों के सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक और हर तरह के अधिकार सुरक्षित हैं। मुसलमान या दूसरे अल्पसंख्यकों को देश में किसी तरह से कमतर नहीं देखा जाता है। मुख्तार अब्बास नकवी ऑर्गनाइजेशन ऑफ इसलामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) के भारत में मुसलमानों को निशाना बनाए जाने की बात करते हुए सरकार की आलोचना और अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर चिंता जताए जताए जाने पर ये बात कही है।

ये मुस्लिमों के दोस्त नहीं

ये मुस्लिमों के दोस्त नहीं

नकवी ने ओआईसी के बयान पर मंगलवार को कहा, भारत के मुसलमान समृद्ध और खुदमुख्तार हैं। जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं वो मुल्क का माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मुल्क का मौहाल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले मुसलमानों के दोस्त नहीं हो सकते हैं।

Anti-Muslim Tweet: ज्वाला गुट्टा ने की बवीता फोगाट से बयान वापस लेने की अपील, कहा- मजहब नहीं सिखाता...Anti-Muslim Tweet: ज्वाला गुट्टा ने की बवीता फोगाट से बयान वापस लेने की अपील, कहा- मजहब नहीं सिखाता...

क्या कहा है ओआईसी ने

क्या कहा है ओआईसी ने

इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) ने रविवार को कहा है कि कोरोना वायरस फैलने के मुद्दे पर भारत में मुसलमानों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। मीडिया में उनके बारे में गलत बातें फैलाई जा रही हैं। जिसका नतीजा ये हो रहा है कि उनको निशाया बनाया जा रहा है और उनके खिलाफ हिंसा हो रही है।

ओआईसी के स्वतंत्र स्थायी मानवाधिकार आयोग (आईपीएचआरसी)ने एक ट्वीट में यह भी कहा कि भारतीय मीडिया मुस्लिमों की नकारात्मक छवि बना रही है और उनके साथ भेदभाव कर रही है। संगठन ने ट्वीट किया, ओआईसी-आईपीएचआरसी भारत सरकार से अनुरोध करता है कि वह भारत में बढ़ रहे इस्लामोफोबिया को रोकने और मुस्लिम अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए।

 57 देशों का संगठन है ओआईसी

57 देशों का संगठन है ओआईसी

ओआईसी 57 देशों का संगठन है। इन सभी देशों में मुसलमान बहुसंख्यक हैं। हाल के दिनों में भारत में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें मुसलमानों को कोरोना फैलाने वाला कहते हुए मुहल्लों में जाने से रोक दिया गया। मेरठ में एक अस्पताल में इस्लाम धर्म के मानने वालों का इलाज ना करने का विज्ञापन भी दिया गया। मीडिया में तब्लीगी जमात को लेकर कई झूठी खबरें चलाई गईं, जिनका पुलिस ने खंडन किया। इसी को लेकर ओआईसी का बयान आया है, जिस पर नकवी ने जवाब दिया है। ये भी बता दें कि ओआईसी देशों के साथ अमूमन भारत के रिश्ते अच्छे रहे हैं।

रमजान में भी शबे-बारात की तरह खुद से फैसला लें और घरों से ही इबादत करें मुस्लिम: नकवीरमजान में भी शबे-बारात की तरह खुद से फैसला लें और घरों से ही इबादत करें मुस्लिम: नकवी

Comments
English summary
India is heaven for Muslims says Mukhtar Abbas Naqvi after OIC criticism
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X