क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Good News: भारत ने पर्यटन के क्षेत्र में लगाई लंबी छलांग, जानिए क्या हैं रैंकिंग

Google Oneindia News

बेंगलुरु। भारत अब विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा डेस्‍टीनेशन बन चुका हैं। पहले की अपेक्षा भारत पर्यटकों को अधिक लुभा रहा हैं। यहीं नहीं पर्यटन के क्षेत्र में भारत ने बीते 4 सालों में लंबी छलांग लगाकर बड़ी उपलब्घि हासिल की हैं। पर्यटकों के बढ़ने से भारत को हर वर्ष होने पर्यटन से होने वाला मुनाफा भी कई गुना बढ़ गया हैं।

varadsi

पर्यटन के क्षेत्र में भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुधार किया है। यह खुलासा हाल ही में विश्व बैंक के वर्ल्ड इकोनामिक फोरम 2019 की ओर से ट्रेवल एंड टूरिज्म कॉम्पिटिटविज्ज रिपोर्ट में किया गया है। इस रिपोर्ट के 2019 में भारत विश्‍व में 34 वें स्‍थान पर पहुंच गया है। 2017 में 40 वें स्थान पर था। यानी की 40 वें नंबर से सीधे 34 वें नंबर पर भारत ने ट्यूरिजम के क्षेत्र में छलांग लगायी है। इस रिपोर्ट में बाकी अन्य देशों के मुकाबले में भारत ने सबसे बड़ी छलांग लगाई है।

taj

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दुनिया के अन्‍य देशों की अपेक्षा भारत ने वैश्विक पर्यटन में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में सबसे आगे हैं।

वहीं विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार साल 2017 में 1.5 करोड़ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों ने भारत भ्रमण किया था। अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों से भारत को 2.7 बिलियन डॉलर की आमदनी हुई। भारत की जीडीपी में 3.6 फीसदी शेयर पर्यटन क्षेत्र का है।

भारत के पर्यटन और टूरिज्म मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के हिसाब से 2.8 करोड़ लोगों को रोजगार भी मिला। विश्व बैंक के वर्ल्ड इकोनामिक फोरम 2019 की ओर से ट्रेवल एंड टूरिज्म कॉम्पिटिटविज्ज रिपोर्ट में भारत की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक संसाधन अधिक होने के कारण रिपोर्ट में भारत का स्कोर अत्यधिक है।

turist place

इसमें ये भी बताया गया है कि भारत देश ने कारोबारी माहौल में स्थिरता पर भी काम किया, इन पर सुधार के मामले में एशिया में अग्रणी देशों में से है।

इसमें भारत 2015 में 141 देशों में 52 नंबर था और 4.0 स्‍कोर था। वहीं 2017 में 136 देशों की सूची में भारत 40 नंबर पर 4.2 के स्‍कोर के साथ था। वहीं 2019 में कूल 140 देशों में भारत 34 स्थान पर कर4.4 स्कोर किया।

याद रहें कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले पर अपने भाषण में भारत की जनता से भारत के पर्यटन स्‍थलों पर जाने का अनुरोध किया था। उन्‍होंने यह भी कहा था कि विदेश घूमने जाने से पहले अपने देश की अमूल्‍य और अद्भुद पर्यटनों पर घूमकर आएं।

modi

भारत में पर्यटन में यह बड़ी उपलब्धि पिछले चार सालों में हुई है। क्योंकि नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद इस दिशा में काफी काम किया है। भारत लगातार पर्यटन के क्षेत्र में अपने को मजबूत कर रहा है।

पिछले कुछ वर्षों में विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं और माहौल मुहैया कराने के लिए काम किया जा रहा है। जिन-जिन शहरों में चीजें पर्यटन के लिए मौजूद है वहां पर सुविधाओं में और भी बढ़ोतरी की जा रही है।

taj

नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कई काम किए। ट्रेनें चलाई गई, पर्यटक स्थलों पर विकास के काम कराए गए। केदारनाथ में सरकार की ओर से कितने काम किए गए ये किसी से छिपा नहीं है।

इसी वर्ष इलाहाबाद में महाकुंभ में बेहतर सुविधाओं के चलते यहां पर पर्यटकों की संख्‍या ने सारे रिकार्ड तो ड़ दिए । इसी साल 27 जनवरी से 10 मार्च तक महाकुंभ में करीब 100 मिलियन लोग यहां इकट्ठे हुए थे। जिसमें हजारों की संख्‍या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचे थे।

इसी तरह से जिन-जिन जगहों पर पर्यटन स्थल थे, वहां पर तमाम तरह की और सुविधाएं मुहैया कराई गई जिससे पर्यटक वहां आ सकें। इसके अलावा अन्य कई चीजें थीं जिनकी वजह से भारत ने पर्यटन के क्षेत्र में ये छलांग लगाई है।

tourist

इन मानकों के आधार पर होती है रैकिंग

प्राकृतिक संसाधन, सांस्कृतिक संसाधन और व्यवसायिक यात्रा, व्यवसाय के लिए माहौल, बचाव और सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता, मानव संसाधन और श्रम बाजार, सूचना और संचार, मूल्य प्रतिस्पर्धा, ट्रेवल और टूरिज्म की प्राथमिकता, अंतरराष्ट्रीय बाजार, पर्यावरणीय स्थिरता, हवाई मार्ग इंफ्रास्ट्रक्चर, जमीन और बंदरगाह बुनियादी ढांचा, पर्यटक सेवा का बुनियादी ढांचा।

टॉप 10 देश

पर्यटन के मामले में टॉप 10 देशों का क्रमश: स्पेन 5.4 , फ्रांस 5.4, जर्मनी 5.4, जापान 5.4, यूएस 5.3, यूके 5.2, आस्ट्रेलिया 5.1, इटली 5.1, कनाडा 5.1, स्विटजरलैंड 5.0 स्‍कोर मिला है।

इसे भी पढ़े-तो क्या यूएन के दखल के बाद सुरक्षित हो पाएंगी 'ताजमहल' की गुम हो रही 'दूधिया चमक'

Comments
English summary
India has improved internationally in the field of tourism. This disclosure has recently been made in the Travel and Tourism Competitiveness Report by the World Economic Forum 2019 of the World Bank.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X