क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेना प्रमुख जनरल रावत बोले भारत का सिर्फ एक मकसद अपनी आतंरिक और बाहरी सुरक्षा तय करना

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारत ने किसी भी तरह कोई क्षेत्रीय महत्‍वकांक्षा नहीं रखी है लेकिन इसका मकसद आर्थिक तरक्‍की के लिए बाह्य और आतंरिक सुरक्षा की आदत डालना है। जनरल रावत ने यह बात गुरुवार को एक सेमिनार में कही जो इंडो-पैसेफिक रीजन से जुड़ी चुनौतियों और इसकी संभावनाओं पर आधारित था। इस सेमिनार में ऑस्‍ट्रेलिया में भारत की राजदूत हरिदंर संधू भी शामिल थींं। जनरल रावत ने कहा, 'इंडो-पैसिफिक रीजन में साल 2018 में राजनीति पर सबकी नजरें रहीं और राजनीति के लिहाज से यह साल काफी अहम रहा है।'

general-rawat-india.jpg

अपनी विचारधारा थोपने की कोई इच्छा नहीं

जनरल रावत ने कहा कि अब अंतरराष्ट्रीय संबंधों की बदलाव और मतभेद लाने वाली प्रकृति पहले से ज्‍यादा साफ है। जनरल रावत के मुताबिक इंडो-पैसेफिक क्षेत्र की राजनीति पर अलग-अलग देशों और व्यापारिक समझौतों पर लगाए प्रतिबंधों का खासा प्रभाव पड़ा है तो दुनिया में प्रमुख व्यापार कोरियाई द्वीप में शांति वार्ता की राह खुली है, वहीं, इस्लामिक स्टेट का अपना कब्जा खोना भी काफी महत्वपूर्ण घटनाएं हैं। जनरल रावत की मानें तो इंडो-पैसेफिक के बीच शक्ति का संतुलन अद्भुत है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा। रावत ने कहा कि बहुत लोगों को देखते हुए भारत ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा नीति के दो अहम अहम सिद्धांत हैं, पहला कि हमारे पास कोई अतिरिक्त क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा नहीं है और दूसरों पर हमारी विचारधाराओं को थोपने की कोई इच्छा नहीं है। इसके लिए हमारा उद्देश्य निर्बाध आर्थिक प्रगति और सामाजिक-राजनीतिक विकास के लिए एक अनुकूल आंतरिक और बाहरी सुरक्षा का वातावरण सुनिश्चित करना है।

Comments
English summary
India has no extra-territorial ambitions says Indian Army Chief General Bipin Rawat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X