क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: डिफेंस एक्सपो में शामिल नहीं होगा चीन, भारत आने वालों के वीजा भी रद्द

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच भारत ने चीन से आने वालों के लिए 15 जनवरी के बाद जारी वीजा रद्द कर दिए हैं। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने कहा, 'ये स्पष्ट किया जाता है कि मौजूदा वीजा अब मान्य नहीं होंगे। जो लोग भारत आना चाहते हैं वह वीजा के लिए शंघाई ([email protected]), बीजिंग ([email protected]) और ग्वाग्ज्हौ ([email protected]) स्थित दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।'

Coronavirus, China, visa, india, indian embassy, corona virus, coronovirus, air india, hong kong, defence expo, auto expo, कोरोना वायरस, चीन, वीजा, भारत, भारतीय दूतावास, कोरोनो वायरस, एयर इंडिया, हॉन्ग कॉन्ग, डिफेंस एक्सपो, ऑटो एक्सपो

दूतावास ने ट्वीट कर कहा है, 'जो लोग पहले से भारत में हैं (रेगुलर और ई-वीजा वाले) और 15 जनवरी के बाद चीन से आए हैं, उनसे अनुरोध किया जाता है कि वह भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नंबर (+91-11-23978046) या फिर ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें। हमारे वाणिज्य दूतावासों को चीनी नागरिकों के साथ-साथ अन्य विदेशी नागरिकों से भी कई प्रश्न मिलते रहे हैं।

जो चीन से बाहर हैं या पिछले 2 हफ्तों में चीन गए हैं, उन्होंने पूछा है कि क्या वे भारत की यात्रा करने के लिए अपने वैध सिंगल / मल्टिपल प्रवेश वीजा का उपयोग कर सकते हैं।' दूतावास ने कहा है कि भारत के लिए निकलने से पहले एक बार अपने वीजा की अच्छे से जांच करा लें कि वो मान्य होगा या नहीं।

वहीं एयर इंडिया का कहना है कि वह कोरोना वायरस की वजह से हॉन्ग कॉन्ग के लिए अपनी उड़ान सेवा निलंबित कर रही है। फिलहाल आखिरी विमान 7 फरवरी को उड़ान भरेगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू होने जा रहे डिफेंस एक्सपो में चीन शामिल नहीं होगा। चीनी प्रतिनिधिमंडल की ओर से ही अपनी यात्रा को रद्द किया गया है। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के प्रतिनिधिमंडलों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिलने के बाद ही उन्हें डिफेंस एक्सपो में शामिल होने दिया जाएगा।

ये भी माना जा रहा है कि दिल्ली में जल्द शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो में शायद चीनी कंपनियां हिस्सा ना लें। बता दें भारत ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है, जब चीन से शुरू हुआ ये वायरस वहां 425 लोगों की जान ले चुका है और अभी तक 20 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। अभी तक वायरस दुनिया के 25 देशों में दस्तक दे चुका है, जिसमें भारत भी शामिल है। यहां केरल राज्य में इस वायरस के तीन मामलों की पुष्टि हो गई है, जिसके बाद वहां राजकीय आपातकाल घोषित किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस के खतरनाक स्तर को देखते हुए वैश्विक आपातकाल घोषित कर दिया है।

दिहाड़ी मजदूर ने की ये बड़ी गलती, आयकर विभाग ने थमाया 1.47 करोड़ ट्रांजेक्शन का नोटिसदिहाड़ी मजदूर ने की ये बड़ी गलती, आयकर विभाग ने थमाया 1.47 करोड़ ट्रांजेक्शन का नोटिस

Comments
English summary
India has cancelled all visas from China issued amid coronavirus scare, china will also not take part in defence expo.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X