क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की पहली ऑस्कर विजेता भानु अथैया का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: फिल्म जगत के लिए ये साल काफी बुरा जा रहा है। पहले इरफान खान, ऋषि कपूर और सुशांत सिंह जैसे दिग्गज सितारों की मौत ने सबको झंकझोर कर रखा दिया, तो वहीं अब एक और बुरी खबर सामने आई है। गुरुवार को मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया (Bhanu Athaiya) का निधन हो गया, वो लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं। भानु अथैया भारत की पहली ऑस्कर विजेता थीं। उनके निधन पर बॉलीवुड की हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है।

Recommended Video

कॉस्ट्यूम डिजाइनर Bhanu Athaiya का निधन, भारत के लिए जीता था पहला ऑस्कर | वनइंडिया हिंदी
तीन साल से हालत थी खराब

तीन साल से हालत थी खराब

भानु अथैया के निधन की खबर उनकी बेटी ने ट्वीट करके दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह भानु अथैया का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आठ साल पहले उनके मस्तिष्क में ट्यूमर का पता चला था। इसके अलावा उनके शरीर का एक हिस्सा लकवाग्रस्त था। जिस वजह से पिछले तीन सालों से वो बिस्तर पर ही थीं। गुरुवार को ही उनका अंतिम संस्कार दक्षिण मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान में हुआ।

 इस फिल्म के लिए मिला ऑस्कर

इस फिल्म के लिए मिला ऑस्कर

अथैया का जन्म कोल्हापुर में हुआ था। इसके बाद वो मुंबई में अपना करियर बनाने आ गईं। उन्होंने अपनी शुरुआत 1956 की सुपरहिट फिल्म सीआईडी से की थी। इसके बाद उन्होंने रिचर्ड एटनबरो के "गांधी" फिल्म में सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अकादमी पुरस्कार जीता। इसी फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर भी मिला था। गांधी फिल्म के डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो के मुताबिक उन्हें फिल्म बनाने में तो 17 साल लगे थे, लेकिन कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अथैया का नाम सेलेक्ट करने में सिर्फ 15 मिनट ही लगे, क्योंकि वो इस काम के लिए एकदम परफेक्ट थीं।

कई दिग्गजों के साथ किया काम

कई दिग्गजों के साथ किया काम

अथैया ने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म लगान में भी कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था। साथ ही श्रीदेवी की फिल्म 'चांदनी' में भी अपने हुनर से चार चांद लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने आशुतोष गोवारिक और गुलजार जैसे दिग्गजों के साथ भी काम किया। अपने पांच दशक के करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन किया। 2012 में अथैया ने अपने ऑस्कर पुरस्कार को मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की अकादमी को सुरक्षित रखने के लिए दे दिया था।

मशहूर कुचिपुड़ी डांसर शोभा नायडू का हैदराबाद में निधन, चार दिन पहले अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था मशहूर कुचिपुड़ी डांसर शोभा नायडू का हैदराबाद में निधन, चार दिन पहले अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था

Comments
English summary
India first Oscar winner Bhanu Athaiya pass away in mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X