क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India-China tension: तिरंगे में लिपटे 20 बहादुरों के शव पहुंचे उनके घर, देश कर रहा लद्दाख के शहीदों को याद

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर सोमवार रात शहीद हुए 20 सैनिकों के शव उनके गृह राज्‍य पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि 15 जून को जब दोनों देशों की सेनाओं के बीच डिस-इंगेजमेंट प्रक्रिया जारी थी, उसी समय चीनी सेना ने अचानक 16 बिहार रेजीमेंट की टीम पर हमला बोल दिया था। इस हमले में कर्नल संतोष बाबू जो कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) थे, उनके साथ 20 सैनिक शहीद हो गए थे। ये सभी सैनिक देश के 10 अलग-अलग राज्‍यों से आते थे। भारत और चीन के बीच एलएसी पर 45 साल बाद कोई टकराव हिंसक हुआ और इतने बड़े स्‍तर पर सैनिक शहीद हुए हैं।

ladakh-martyrs.jpg

Recommended Video

India China Tension : तिरंगे में लिपटे 20 बहादुरों के शवों को दी गई नम आखों से विदाई |वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-बॉर्डर पर सेना स्थिति के हिसाब से एक्‍शन लेंने के लिए स्‍वतंत्रयह भी पढ़ें-बॉर्डर पर सेना स्थिति के हिसाब से एक्‍शन लेंने के लिए स्‍वतंत्र

बुधवार को सेना ने नाम किए सार्वजनिक किए

सेना की तरफ से बुधवार को इन 20 शहीदों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं। इस हिंसक टकराव के दौरान कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) 37 साल के कर्नल संतोष बाबू उस पेट्रोलिंग टीम को लीड कर रहे थे जो चीनी सेना के साथ बातचीत कर रही थी। मंगलवार को जब यह जानकारी सामने आई तो पहले सिर्फ तीन सैनिकों के शहीद होने की जानकारी थी। लेकिन रात होते-होते सेना ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी कि 20 सैनिक शहीद हुए हैं।सोमवार को रात करीब 11:30 बजे चीनी सैनिक अचानक हिंसक हो गए थे। कर्नल बाबू ने उसी शाम चीनी कर्नल के साथ मीटिंग की थी। सूत्रों के मुताबिक कर्नल बाबू पर चीनी सैनिकों ने लोहे की छड़ से हमला किया था। इसके अलावा उन पर कांटों की तार वाले वाले डंडों से भी हमला किया गया था। इसके बाद कई घंटों तक जवान निहत्‍थे लड़ते रहे।

चीनी जवानों ने कुछ जवानों को पहाड़ से धकेला

सूत्रों की मानें तो करीब 43 चीनी जवान भी इसमें मारे गए हैं। जबकि अमेरिकी इंटेलीजेंस रिपोर्ट की मानें तो इस टकराव में 35 चीनी जवान मारे गए हैं।इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार यानी 14 जून को भी कुछ जगहों पर पत्‍थरबाजी चीन की तरफ से हुई थी। भारतीय सेना की पेट्रोल टीम सोमवार को चीनी पक्ष के साथ बातचीत कर रही थी। इस टीम को कर्नल संतोष बाबू लीड कर रहे थे और यह 16 बिहार रेजीमेंट की टीम थी। चीनी सेना ने पीछे हटने से मना कर दिया और जानकर हालातों को जटिल कर दिया। चीनी जवानों ने भारतीय जवानों पर बड़े-बड़े पत्‍थर, कांटों के तारों से लिपटे पत्‍थर और कील लगे डंडों से हमला किया। चीनी जवानों ने कुछ भारतीय जवानों को पहाड़ की चोटी से नीचे भी फेंक दिया है। बताया जा रहा है कि हिंसक टकराव करीब तीन घंटे तक जारी रहा।

Comments
English summary
India-China tension: mortal remains of 20 martyr soldiers reach 10 states as nation bids farewell to Ladakh bravehearts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X