क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-चीन तनाव: PM मोदी के सपोर्ट में आए चार सीएम, कहा- ये वक्त कमियां ढूंढने का नहीं, एकता दिखाने का

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें कांग्रेस सहित 20 राजनीतिक दलों ने भाग लिया। गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावार हैं। कांग्रेस ने चीनी घुसपैठ को लेकर केंद्र सरकार पर कई सवाल दागे हैं, हालांकि सर्वदलीय बौठक में कई ऐसी पार्टियां भी थीं जिन्होंने मोदी सरकार का समर्थन किया और चीन को करारा जवाब देने के लिए पीएम मोदी के हर फैसले को सपोर्ट करने का ऐलान किया।

आंध्र प्रदेश के सीएम ने दी एकजुटता दिखाने की नसीहत

आंध्र प्रदेश के सीएम ने दी एकजुटता दिखाने की नसीहत

सर्वदली बैठक के अगले दिन यानी शनिवार को आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने ट्वीट कर पीएम मोदी का समर्थन करते हुए देश की अन्य राजनीतिक पार्टियों को एकजुटता दिखाने की नसीहत दी है। उन्होंने लिखा, कल (शुक्रवार) हुई सर्वदलीय बैठक को लेकर जानबूझकर शुरू किए गए विवाद को लेकर चिंतित हूं। यह सेना के साथ एकता दिखाने और साथ खड़े होने का वक्त है। किसी की कमियां ढूंढने का वक्त नहीं है। सीएम जगनमोहन रेड्डी ने आगे लिखा कि पीएम मोदी और अन्य मंत्रियो ने सर्वदलीय बैठक में काफी अच्छे जवाब दिए। देश इस मुद्दे पर एक है और एक होना चाहिए भी। एकता में बल है और बंटे होने से कमजोरी दिखती है।

तेलंगाना और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों ने क्या कहा?

तेलंगाना और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों ने क्या कहा?

वहीं तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव के ऑफिस की तरफ से भी इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया गया। सीएम ऑफिस की तरफ से लिखा गया कि ये समय रणनीति का है न कि राजनीति का। राजनीति में हमारे बीच अंतर हो सकता है, लेकिन देशभक्ति में हम एक हैं। पीएम ने जब सैनिकों कों श्रद्धांजलि दी तो हमारे बदले बातें कही हैं। उन्होंने भरोसा दिया है कि भारत के हितों की रक्षा की जाएगी। हम सर्वदली बैठक से खुश हैं। वहीं सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने कहा, पीएम मोदी के कथन से यह स्पष्ट था कि वह चीन को कड़ा जवाब देने के पक्ष में हैं। सरकार ने भारत के हितों के साथ समझौता नहीं किया है।

बुरी नीयत से निपटने में हमारी सेना सक्षम: कोनार्ड संगमा

सर्वदलीय बैठक में शामिल मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी का सपोर्ट किया है। उन्होंने लिखा, सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के बयान से भारत का चीन को लेकर स्टैंड बिल्कुल साफ हो गया। इससे आश्ववस्त करने वाला था कि देशहित से समझौता नहीं करेगी। हर किसी को इस बात का भरोसा था कि बुरी नीयत से निपटने में हमारी सेना सक्षम है। उन्होंने लिखा, शुक्रवार की की सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने भारत-चीन की स्थिति पर काफी बातें कीं। उनके जवाब से भारत का अपनी संप्रभुता को सुरक्षित रखने को स्टैंड की झलक दिखी। बाकी सभी बयानों पर ध्यान ना देना बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर तनाव के बीच चीन को भारतीय रेलवे का डबल झटका, हाथ से छीना 500 करोड़ का प्रोजेक्ट

Comments
English summary
India-China tension CM of four states came in support of PM Modi said- this is not the time to find loopholes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X