क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत चीन में सैन्य स्तर पर एक और बातचीत, एलएसी पर तनाव को लेकर चर्चा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन और भारत के सैन्य अफसरों में शुक्रवार को एक बार फिर बैठक हुई है। बॉर्डर दोनों देशों के बीच चलरहे विवाद को सुलझाने को लेकर ये बैठक हुई है। मेजर जनरल स्तर पर आयोजित इस वार्ता का जोर गैलवान क्षेत्र, पीपी 14, पीपी 15 और 17 ए में तनाव को लेकर था। यह दोनों देशों के सैन्य अफसरों के बीच लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर चल रहे गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयास के लिए इस तरह की पांचवीं चर्चा थी। अब तक दोनों सेनाओं के ब्रिगेडियर-स्तरीय और कर्नल-स्तर के कमांडरों के बीच कई बैठकें हुई हैं।

India China standoff, Ladakh border, भारत चीन विवाद, India, China, standoff, Ladakh, border, भारत, चीन, विवाद

इससे पहले 6 जून को हुई बैठक में दोनों देशों के कमांडरों में इस बात पर सहमति बनी थी कि भारत और चीन के बीच सीमा के सभी 4 फेस ऑफ पर सैन्य कमांडरों के बीच मीटिंग की जाएगी। 6 जून को चुशूल-मोल्डो में हुई दोनों देशों के सेना कमांडरों कीमीटिंग करीब छह घंटे तक चली थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की। इस दौरान लद्दाख में सीमा पर उपजे हालात को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद रहे। लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर एक हफ्ते के अंदर ये दूसरी बैठक है। राजनाथ सिंह ने सीडीएस और सेना प्रमुखों से जमीनी स्तर के हालात की विस्तार से जानकारी ली। सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों की सेनाओं ने विवादित क्षेत्र से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है, लेकिन अभी भी इलाके में सैनिकों की मौजूदगी है। इससे पहले 8 जून को भी रक्षा मंत्री ने बैठक कर लद्दाख के हालात पर सेना प्रमुखों के साथ चर्चा की थी।

ये भी पढ़िए- चीन सीमा विवाद: रक्षा मंत्री ने CDS और सेना प्रमुखों के साथ की बैठक, लद्दाख के हालात पर हुई चर्चाये भी पढ़िए- चीन सीमा विवाद: रक्षा मंत्री ने CDS और सेना प्रमुखों के साथ की बैठक, लद्दाख के हालात पर हुई चर्चा

Comments
English summary
India China take part another round of military talks over Ladakh border standoff
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X