क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LAC से पूरी तरह पीछे नहीं हटे चीनी सैनिक, जल्द होगी बैठक: विदेश मंत्रालय

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में सीमा पर अधिकतर स्थानों से बलों को पीछे हटा लेने के चीन के दावे पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि, सैन्य बलों को पीछे हटाने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। इस संबंध में कदम उठाने के लिए दोनों पक्षों के वरिष्ठ कमांडरों की निकट भविष्य में बैठक होगी। बता दें कि, पिछले महीने लद्दाख की गलवान घाटी समेत कई इलाकों में चीन सैनिक घुस आए थे। जिसके बाद भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ गया था।

Recommended Video

India China Tension: China को जवाब देने के लिए Aksai Chin में 35000 फौज भेजेगा India |वनइंडिया हिंदी
India China standoff: MEA says Disengagement process not yet completed in eastern ladakh

सेना को पीछे हटा लेने के चीन के दावे पर विदेश मंत्रालय का कहना है कि सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। हम उम्मीद करते हैं कि चीन सीमा से बलों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी करने और तनाव कम करने के लिए हमारे साथ ईमानदारी से मिलकर काम करेगा। इस प्रक्रिया पूरी करने संबंधी कदमों पर विचार करने के लिए भारत और चीन के वरिष्ठ कमांडर निकट भविष्य में मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि, भारत ने चीन से पुन: आग्रह किया कि चीनी पक्ष दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच बनी सहमति का सम्मान करते हुए सेना को जल्द से जल्द पीछे हटाने और सीमा पर शांति एवं स्थिरता बहाल करने में गंभीरता से काम करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत चीन सीमा पर कार्य प्रणाली की 17 जुलाई को हुई बैठक में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जल्द से जल्द पूर्ण रूप से हटने तथा द्विपक्षीय समझौतों एवं प्रोटोकॉल के अनुरूप सीमा क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता कायम करने की सहमति बनी थी

अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए यह आवश्यक है। पांच जुलाई को विशेष प्रतिनिधियों की बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एवं चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच बातचीत में यही सहमति कायम हुई थी। बता दें कि गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव है।

मनीष सिसोदिया बोले- नई शिक्षा नीति 'हाइली रेगुलेटेड और पुअरली फंडेड' हैमनीष सिसोदिया बोले- नई शिक्षा नीति 'हाइली रेगुलेटेड और पुअरली फंडेड' है

Comments
English summary
India China standoff: MEA says Disengagement process not yet completed in eastern ladakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X