क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-चीन झड़पः LAC पर आसमान में जमकर गरजे भारतीय वायु सेना के सुखोई-जगुआर विमान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में गतिरोध स्थल पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुए झड़प के बाद एलएसी पर लगातार तनाव बरकरार है, जिसे सीमा पर भारत और चीनी सेना के जमावड़े के साथ-साथ लड़ाकू विमानों की गश्ती भी बढ़ गई है, क्योंकि झड़प के बाद सीमा पर भारी संख्या में चीनी और भारतीय सैनिक मौजूद है।

Recommended Video

India China Tension: LAC पर दिखी Indian Air Force की ताकत, गरजे Sukhoi, MiG-29 | वनइंडिया हिंदी
fighter

इसी क्रम में शनिवार को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान ने चीन की सीमा के पास स्थित एयरबेस से लगातार उड़ान भर रहे हैं, जिसमें रूसी मूल के शक्तिशाली Su-30MKI और MiG-29s जैसे लड़ाकू विमान भी शामिल हैं। यहां रूसी समकक्ष Ilyushin-76 और Antonov-32 के साथ अमेरिकी C-17 और C-130J सहित परिवहन विमान देखे जा सकते थे।

थर-थर कांप रहा है पाकिस्तान,क्योंकि एकजुट दुनिया के आगे तेजी से भरभरा रहा है चीन का तिलिस्म थर-थर कांप रहा है पाकिस्तान,क्योंकि एकजुट दुनिया के आगे तेजी से भरभरा रहा है चीन का तिलिस्म

गौरतलब है परिवहन विमानों के उपयोग चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात सैनिकों और उपकरणों को दूर की जगहों से लाने के लिए किया जा रहा है। अपाचे (Apache) इसमें प्रमुख हैं, क्योंकि वे पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में एक युद्ध की भूमिका में अपने एकमात्र काम लगातार सैनिकों को पहुंचाने के लिए तैनात किया गया है।

fighter

चीन के 'जीन’ में है विस्तारवाद , उसकी जमीन हड़पो नीति से भारत समेत दुनिया के 23 देश परेशानचीन के 'जीन’ में है विस्तारवाद , उसकी जमीन हड़पो नीति से भारत समेत दुनिया के 23 देश परेशान

दरअसल, इसी साल मई में पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीनी सेना की ओर सैन्य बल जुटाए जाने के बाद अमेरिकी मूल के चॉपर को अपने भारी-भरकम साथी चिनूक के साथ क्षेत्र में तैनात किया गया है, दोनों ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे पूरे बेस में गतिविधियां तेज हो रही हैं और यह चीन सीमा पर देश की युद्ध की तैयारियों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

fighter

अब रूस से उलझ गया चीन, व्‍लादिवोस्‍तोक शहर पर किया अपना दावाअब रूस से उलझ गया चीन, व्‍लादिवोस्‍तोक शहर पर किया अपना दावा

फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट ने फॉरवर्ड एयरफ़ील्ड के महत्व के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह बेस इस क्षेत्र में ऑपरेशन करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह सभी आकस्मिकताओं और इस क्षेत्र में किए जाने वाले सभी कॉन्टेस्ट और सपोर्ट ऑपरेशन के लिए क्लियर किया जाता है।

fighter

चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को जापान में नहीं मिलेगी एंट्री, पीएम आबे नहीं करेंगे वेलकम! चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को जापान में नहीं मिलेगी एंट्री, पीएम आबे नहीं करेंगे वेलकम!

वहीं, एक विंग कमांडर, जो एयरबेस में तैयारियों को सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी चुनौतियों को पूरा करने के लिए तैयार है, जो वायु शक्ति युद्ध में वर्तमान में प्रासंगिक और बहुत शक्तिशाली पहलू है।

fighter

चीन के खिलाफ भारत के साथ आया जापान, साझा करेगा गुप्त सूचनाएंचीन के खिलाफ भारत के साथ आया जापान, साझा करेगा गुप्त सूचनाएं

यह पूछे जाने पर कि गलवान घाटी संघर्ष के बाद तनाव के मद्देनजर वायु सेना खुद को कैसे तैयार कर रही थी, तो उन्होंने कहा कि वायु सेना इस क्षेत्र में मुकाबला और समर्थन दोनों भूमिकाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। भारतीय वायु सेना सभी परिचालन कार्यों को पूरा करने और सभी सैन्य अभियानों के लिए अपेक्षित सहायता प्रदान करने के लिए सभी पहलुओं में तैयार है।

fighter

जिनपिंग के कार्यकाल में भारत के खिलाफ चीन की नीतियां ज्‍यादा आक्रामक, अमेरिकी रिपोर्ट का खुलासाजिनपिंग के कार्यकाल में भारत के खिलाफ चीन की नीतियां ज्‍यादा आक्रामक, अमेरिकी रिपोर्ट का खुलासा

वहीं, जब अग्रिम एयरबेस पर तैनात भारतीय एयर फोर्स के स्क्वाड्रन लीडर से पूछा गया कि चीन के साथ तनातनी के माहौल में उनके एयर वॉरियर्स का जोश कैसा है तो उन्होंने कहा कि इस एयर बेस पर तैनात हर एयर वॉरियर का और पूरी भारतीय वायुसेना बहुत अच्छे से ट्रेनिंग पाई है और सभी चुनौतियों से मुकाबले के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारा जोश हमेशा हाई और गौरव के साथ आकाश को छूता रहा है।

fighter

उल्लेखनीय है चिनूक भारी-लिफ्ट हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ बेस पर तैनात MI-17V 5 हेलीकॉप्टरों के रूसी बेड़े सेना और ITBP के सैनिकों को अग्रिम मोर्चों पर ले जाने के लिए नियमित रूप से उड़ान भर रहे हैं।

चीन को चिढ़ाने के लिए पूर्व सीईसी का सुझाव- चीनी दूतावास वाली सड़क का नाम दलाई लामा मार्ग रख दोचीन को चिढ़ाने के लिए पूर्व सीईसी का सुझाव- चीनी दूतावास वाली सड़क का नाम दलाई लामा मार्ग रख दो

Comments
English summary
On Saturday, Indian Air Force fighter aircraft continued to fly from the airbase near China's border, including fighter aircraft of the Russian-origin powerful Su-30MKI and MiG-29s. Transport aircraft including the American C-17 and C-130J with Russian counterparts Ilyushin-76 and Antonov-32 could be seen here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X