क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

India China border:लद्दाख में LAC पर दोनों सेनाओं के बीच कल होगी 10वीं दौर की बात-सूत्र

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लद्दाख में पैंगोंग झील के पास से भारत और चीन के सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया के बीच कल फिर दोनों देशों के कोर कमांडर स्तर की बात होनी है। सेना के सूत्रों के मुताबिक यह बातचीत वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की तरफ मोलडो में होगी, जहां 9वीं दौर की भी बात हुई थी और सेनाओं की वापसी पर ठोस सहमति बन पाई थी। यह बातचीत कल सुबह 10 बजे से होगी। सेना सूत्रों के मुताबिक इस दौर की बातचीच में दोनों देश की सेना पैंगोंग झील के दक्षिणी और उत्तरी किनारे से सेनाओं की वापसी के बाद बाकी तनाव वाली जगहों से सेना की वापसी को लेकर चर्चा करेंगे।

Recommended Video

India और China में Disengagement की प्रक्रिया पूरी, Galwan पर चीन ने कबूली ये बात | वनइंडिया हिंदी
Inndia China border:The 10th round of talks between the two forces on LAC in Ladakh will be held tomorrow

पैंगोंग इलाके से पीछे हटी है चीन की सेना

बता दें कि मंगलवार को ही भारतीय सेना ने वीडियो और फोटो जारी कर दिखाया था कि पैंगोंग झील इलाके से कैसे चीन की सेना वापस लौट रही है। उसने वहां पर बना गए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को भी हटा लिया है, ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक वो तस्वीरें पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे और दक्षिणी किनारे के कैलाश रेंज की हैं। तस्वीरों में उनके टूटे हुए बंकर और अस्थायी ढांचे जेसीबी और हाथों से भी हटाए जा रहे थे।

दोनों सेनाओं को मई,2020 वाली स्थिति में लौटना है
दोनों देशों की सेनाओं के बीच जो सहमति बनी है, उसके मुताबिक दोनों को मई,2020 वाली स्थिति में वापस लौट जाना है। सेनाओं की वापसी की यह प्रक्रिया दोनों सेनाओं की निगरानी के बीच हो रही है; और अगर 10वीं दौर की बातचीत की सहमति बनी है तो माना जा सकता है कि पहले दौर में सेनाओं की वापसी का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। क्योंकि, सेना के एक अधिकारी ने बताया था कि पैंगोंग के पास से सेनाओं वापसी की तसल्ली हो जाने के 48 घंटे बाद ही कोर-कमांडर स्तर की अगली दौर की बात होगी।

देसपांग और गोगरा-हॉट स्प्रिंग पर फोकस
बता दें कि पैंगोंग झील से सेनाओं की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद देसपांग और गोगरा-हॉट स्प्रिंग इलाके से सेनाओं के पीछे हटने को लेकर बातचीत होने की संभावना है। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी साफ किया था कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के दूसरे सेक्टर से भी वापसी की प्रक्रिया पर बातचीत होगी। इसलिए माना जा रहा है कि इस दौर में इन्हीं दोनों सेक्टर पर फोकस रहने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें- चीन ने पहली बार कबूला गलवान में मारे गये थे चीनी सैनिक, 8 महीने बाद नामों का खुलासा, भारत को ठहराया जिम्मेदारइसे भी पढ़ें- चीन ने पहली बार कबूला गलवान में मारे गये थे चीनी सैनिक, 8 महीने बाद नामों का खुलासा, भारत को ठहराया जिम्मेदार

Comments
English summary
Inndia China border:The 10th round of talks between the two forces on LAC in Ladakh will be held tomorrow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X