क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान के एनएसए के दावे को भारत ने बताया काल्पनिक, जानिए क्या है मामला?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि नई दिल्ली ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के कुछ संकेत दिए हैं। इस मामले पर जानकार लोगों ने बताया कि दोनों देश के बीच फिर से बातचीत शुरू करने के लिए न तो भारत ने सीधे पाकिस्तान से संपर्क किया है और न हीं किसी मध्यस्थ के जरिए ऐसी कोई कोशिश हुई है।

imran

भारतीय सेना ने LOC पर पाकिस्तानी सेना की संदिग्ध बैट कार्रवाई को नाकाम कियाभारतीय सेना ने LOC पर पाकिस्तानी सेना की संदिग्ध बैट कार्रवाई को नाकाम किया

दरअसल, पाक पीएम इमरान खान के NSA मोइद यूसुफ ने एक बयान में कहा था कि भारत ने पाकिस्तान से बातचीत करने की इच्छा जताई है, जिसे अब भारत ने काल्पनिक करार दे दिया है। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत करने पर नई दिल्ली का रूख पूरी तरह से साफ रहा है और यह शर्त है कि इस्लामाबाद को आंतक और हिंसा का वातावरण के खिलाफ अहम और ठोस कदम उठाना होगा।

imran

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक नाम नहीं छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच बातचीत की शुरूआत के लिए पाकिस्तान को सीमा पार संचालित होने वाली आंतकी शिविरों को खत्म करने और उसके क्षेत्र में सक्रिय सैकड़ों आतंकियों पर शिकंजा कसने की जरूरत होगी। उन्होंने आगे कहा कि बिना किसी अनुकूल वातावरण के अगर कोई भी यह सुझाव देता है कि भारत पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है, तो फिर यह शरारत ही नहीं, बल्कि एक सपना भी है।

हैलो टैक्सी की निदेशक डाइस मेनन गिरफ्तार, निवेशकों के 250 करोड़ लेकर हुई थी फरारहैलो टैक्सी की निदेशक डाइस मेनन गिरफ्तार, निवेशकों के 250 करोड़ लेकर हुई थी फरार

imran

अधिकारी ने कहा कि यह उतना ही अपमानजनक है, जितना उसी इंटरव्यू में साल 2014 में पेशावर में आर्मा स्कूल में हुए आतंकी हमले को भारत से लिंक किया जाना था। राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक नीति संयोजन पर इमरान खान के विेशेष सहायक मोइद यूसुप ने कहा था कि भारत ने पाक से बातचीत करने की इच्छा जताने के सा ही एक संदेश भेजा है, लेकिन विवरण देने से इनकार कर दिया।

imran

हालांकि भारत के साथ बातचीत के लिए यूसुफ ने कई शर्तें रखी थी। इसके तह जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक कैदियों की रिहाई, कश्मीरियों को बातचीत में पार्टी बनाने, क्षेत्र में प्रतिबंधों को समाप्त करने, अधिवास कानून को रद्द करने ( जो गैर-कश्मीरियों को क्षेत्र में बसने की अनुमित देता है) और मानवाधिकार का हनन रोकना शामिल है। उन्होंने यह भी कहा था कि जम्मू-कश्मीर में परिवर्तन एक आंतरिक मामला नहीं, बल्कि य मामला संयुक्त राष्ट्र के अधीन आता है।

कांग्रेस की रणनीतिक भिन्नता हुई बेनकाब, असंतुष्ट नेता नीतिगत मुद्दों पर रखेंगे अपनी राय!कांग्रेस की रणनीतिक भिन्नता हुई बेनकाब, असंतुष्ट नेता नीतिगत मुद्दों पर रखेंगे अपनी राय!

imran

वहीं, पाकिस्तान पर नजर ऱखने वालों का कहना है कि मोइद यूसुफ के दावे जमीन पर मौजूद तथ्यों पर आपत्ति जताने के लिए किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इमरान खान का सलाहकार बनन से पहले यूसुफ पाकिस्तानी सेना और इंटर-सर्विसेज इंटलिजेंस के साथ मिलकर काम कर चुके हैं। यूसुफ इससे पहले यूएस इंस्टीट्यूटज ऑफ पीस में थे, जहां पर उन्होंने भारत-पाक में शांति और कश्मीर मुद्दे के हल के हिमायती होने की अपनी छवि गढ़ी थी।

आंध्र में अब बैनर से ब्लॉक की गई पूर्व राष्ट्रपति कलाम की मूर्ति, कल टूटी थी डा.अंबेडर की प्रतिमाआंध्र में अब बैनर से ब्लॉक की गई पूर्व राष्ट्रपति कलाम की मूर्ति, कल टूटी थी डा.अंबेडर की प्रतिमा

Comments
English summary
India has rejected Pakistan National Security Advisor Moeed Yusuf's claim that New Delhi has given some indications of talks with Pakistan. Informed people on the matter said that neither India has directly approached Pakistan nor any such attempt has been made through any mediator to resume dialogue between the two countries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X