क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केन्या को रौंदकर भारत ने हीरो इंटरकॉटिनेंटल फुटबॉल कप जीता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कप्तान सुनील छेत्री के दो शानदार गोलों की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम ने हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल मुकाबले में केन्या को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मैच में छेत्री ने फाइनल में दो गोल दागे। पूरे टूर्नामेंट में छेत्री के 8 गोल की बदौलत खिताब भारत के कब्जे में आया। छेत्री ने केन्या के खिलाफ मुंबई में इंटरकॉन्टिनेनटल कप के फाइनल मुकाबले में अपने करियर का 64वां अंतरराष्ट्रीय गोल किया।

sunil

छेत्री ने मैच में टीम इंडिया का खाता आठवें मिनट में खोला। इसके बाद 29वें मिनट में उन्होंने एक और गोल किया। उनके अलावा मैच में और कोई खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सका। मैच के पहले हॉफ में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। आठवें मिनट में कप्तान छेत्री ने पहला गोल कर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दिलाई।

इसके बाद फ्री किक पर अनिरुद्ध थापा ने डी में खड़े छेत्री तक गेंद पहुंचाई जिसे उन्होंने गोल पोस्ट तक पहुंचाने में कोई गलती नहीं की। इसके बाद 29वें मिनट में एक बार छेत्री ने कमाल दिखाया और भारतीय बढ़त को दुगना कर दिया। इसके बाद फर्स्ट हाफ में और कोई गोल नहीं हुआ और भारत ने 2-0 की बढ़त के साथ फर्स्ट हाफ का अंत किया।

अपने करियर का 64वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागकर वह ऐक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए। क्रिय फुटबॉलरों में सबसे ज्यादा गोल पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज हैं जिन्होंने 150 मैचों में 81 गोल किए हैं।

Comments
English summary
India beat Kenya 2-0 to win Intercontinental Cup football title sunil chhetri
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X