क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ग्रीन रैंकिंग में दुनिया के पांच पिछड़े देशों में शामिल भारत

By Mohit
Google Oneindia News

नई दिल्लीः वायु प्रदूषण और वन संरक्षण उपायों के खराब प्रबंधन के कारण इस साल भारत ग्रीन रैंकिंग में 177 वें स्थान पर आ गया है, दो साल पहले भारत141 वें स्थान पर था। वैश्विक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) की ताजा रैंकिंग स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान मंगलवार को जारी की गई। 180 देशों की सूची में भारत पांच सबसे निचले देशों में शामिल है।

India at bottom in green ranking 177/180

वैश्विक पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक की रिपोर्ट 10 श्रेणियों के अलग-अलग 24 मुद्दों पर रिसर्च की गई है। इसमें प्रदर्शन वायु की गुणवत्ता, जल एवं स्वच्छता, सीओ 2 उत्सर्जन तीव्रता (जीडीपी के प्रति इकाई उत्सर्जन), जंगलों (वनों की कटाई) और अपशिष्ट जल उपचार शामिल हैं।

अगर वायु गुणवत्ता की बात की जाए तो भारत के कई इलाको में ये खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, चीन, पाकिस्तान की वायु गुणवत्ता काफी खराब है, जिसके कारण सेहत से जुड़ी कई समस्याएं हो रही हैं।

इस रिपोर्ट में भारत की 'उज्ज्वला योजना' का भी जिक्र किया गया है, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को एलपीजी कनेक्शन मिलता है। इस रिपोर्ट में इस बात का विशेष उल्लेख किया गया है कि अगर इस योजना को सही तरीके से लागू किया जाता है तो इसके सकारत्मक प्रभाव पड़ेगा।

इस रिपोर्ट को डब्ल्यूईएफ के सहयोग से येल और कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया है। रिपोर्ट में जनसंख्या वृद्धि से विकास पर प्रभाव पड़ने की भी बात कही गई है। इस रिपोर्ट में चीन का 120 वां स्थान दिया गया है।

रिपोर्ट में स्विट्ज़रलैंड की जमकर तारीफ की गई है। स्विट्ज़रलैंड पहले स्थान पर है तो वहीं इसके बाद फ्रांस, डेनमार्क, माल्टा और स्वीडन का स्थान है।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के शहर में पद्मावत का प्रचंड विरोध, हिन्दू संगठन ने पीएम-सीएम को लिखा 'रक्त से खत'

Comments
English summary
India at bottom in green ranking 177/180
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X