क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LAC गतिरोध पर क्या निकलेगा कोई हल, कल भारत-चीन लेफ्टिनेंट जनरल स्तरीय बातचीत करेंगे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर चीन और भारत के बीच जारी गतिरोध को हल करने के प्रयास के तहत भारत और चीन की सेनाएं कल यानी शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तरीय बातचीत करेंगे। दोनों सेनाएं ऊंचाई वाले क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में अभी भी आक्रामक मुद्रा में बनी हुई हैं। सूत्रों ने बताया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह करेंगे।

china

हालांकि अधिकारियों ने यह रेखांकित किया कि यह एक सकारात्मक संकेत है कि दोनों पक्ष स्थापित सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से एक-दूसरे से बात कर रहे थे, लेकिन बातचीत का अर्थ कोई तात्कालिक संकल्प से नहीं है, क्योंकि भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह चाहता है कि चीनी सैनिक वापस जाएं और चार पोजिशन पर यथास्थिति बहाल करें।

china

भारत की ओर नेतृत्व करने जा रहे लेफ्टिनेंट जनरल हरमिंदर सिंह लेह स्थित 14वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग हैं, जबकि चीनी पक्ष का नेतृत्व तिब्बत सैन्य जिला कमांडर करेंगे। यह बातचीत मालदो में सीमा कर्मी बैठक स्थान पर होगी। दोनों पक्षों के मध्य पहले ही स्थानीय कमांडरों के बीच कम से कम 12 दौर की तथा मेजर जनरल स्तरीय अधिकारियों के बीच तीन दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन चर्चा से कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला।

china

पूर्व सेना प्रमुख बोले-बॉर्डर पर इस बार कोई भी दुस्‍साहस चीन के लिए खतरनाक साबित होगापूर्व सेना प्रमुख बोले-बॉर्डर पर इस बार कोई भी दुस्‍साहस चीन के लिए खतरनाक साबित होगा

उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार की बैठक में भारतीय पक्ष पैंगोंग त्सो और गलवान घाटी में यथास्थिति बहाल रखने पर जोर देगा, ताकि पांच मई को दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद चीन द्वारा बनाए गए अस्थायी शिविरों को हटाते हुए तनाव में धीरे-धीरे कमी लाई जा सके।

china

India China tension: 6 जून को मीटिंग से ठीक पहले भारत से लगी सीमा की कमान आई चीन के इस जनरल के हाथIndia China tension: 6 जून को मीटिंग से ठीक पहले भारत से लगी सीमा की कमान आई चीन के इस जनरल के हाथ

गौरतलब है भारतीय प्रतिनिधिमंडल अप्रैल 2018 में वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पहले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में लिए गए निर्णयों के अनुरूप दोनों सेनाओं द्वारा जारी रणनीतिक दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन पर जोर देगा। समझा जाता है कि दोनों पक्ष गतिरोध दूर करने के लिए राजनयिक स्तर पर भी प्रयासरत हैं।

china

भारत-चीन के बीच सीमा विवाद के लिए केंद्रीय मंत्री ने पूर्व पीएम नेहरू को ठहराया जिम्मेदारभारत-चीन के बीच सीमा विवाद के लिए केंद्रीय मंत्री ने पूर्व पीएम नेहरू को ठहराया जिम्मेदार

दरअसल, वर्ष 2017 के डोकलाम प्रकरण के बाद दोनों पक्षों के बीच यह सबसे गंभीर सैन्य गतिरोध है। पिछले महीने गतिरोध शुरू होने के बाद भारतीय सैन्य नेतृत्व ने फैसला किया कि भारतीय सेना पैंगोंग त्सो, गलवान घाटी, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी के सभी विवादित क्षेत्रों में चीनी सैनिकों की आक्रामक मुद्रा से निपटने के लिए दृढ़ दृष्टिकोण अपनाएगी।

china

चीन पर नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप, लेकिन कहा- जो हुआ वो कभी नहीं होना चाहिए थाचीन पर नरम पड़े डोनाल्ड ट्रंप, लेकिन कहा- जो हुआ वो कभी नहीं होना चाहिए था

समझा जाता है कि चीन पैंगोंग त्सो और गलवान घाटी में लगभग 2,500 सैनिकों को तैनात करने के अलावा धीरे-धीरे अस्थायी बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है और हथियारों की तैनाती बढ़ा रहा है।

china

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उपग्रह द्वारा लिए गए चित्रों से चीन द्वारा अपनी ओर रक्षा संबंधी बुनियादी ढांचे को विकसित करने जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि चीन ने उत्तरी सिक्किम और उत्तराखंड में वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे कुछ क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाई है, जिसके बाद भारत भी अतिरिक्त सैनिकों को भेजकर अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है।

china

मिलिट्री कमांडर स्तर की चर्चा से पहले भारत-चीन विदेश मंत्रालय के अफसरों के बीच बैठक, इन मुद्दों पर बनी सहमतिमिलिट्री कमांडर स्तर की चर्चा से पहले भारत-चीन विदेश मंत्रालय के अफसरों के बीच बैठक, इन मुद्दों पर बनी सहमति

गौरतलब है गतिरोध के हल के लिए भारत और चीन के मिलेट्री लेवल बातचीत का कोई माकूल परिणाम निकलता नहीं दिख रहा है, क्योंकि चीन 255 किलोमीटर लंबे दरबूक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी सड़क के निर्माण को रोकना चाहता है जो भारतीय सेना को वर्चस्व वाले काराकोरम दर्रे के अंतिम सैन्य चौकी के दक्षिण में आसानी से पहुंचा देगा।

china

दक्षिणी चीन सागर पर चीन चाहता है अपना एकछत्र राज, विवादित सागर पर जबरन चला रहा है चीनी कानूनदक्षिणी चीन सागर पर चीन चाहता है अपना एकछत्र राज, विवादित सागर पर जबरन चला रहा है चीनी कानून

हालांकि भारतीय पक्ष इस गर्मी तक पूरे निर्माण को पूरा करने के लिए दृढ़ है, जिसमें श्योक नदी के साथ संगम के बिंदु के पास गाल्वन नदी या नाले के पार 60 मीटर का पुल भी शामिल है। एक अधिकारी ने कहा, हमें इस महीने और सर्दियों की शुरुआत से पहले अच्छी तरह से कंक्रीट पुल को पूरा करना होगा।

जानिए लद्दाख सीमा पर कैसे चीन ले आया हजारों सैनिक, सुरक्षा एजेंसियों ने किया खुलासाजानिए लद्दाख सीमा पर कैसे चीन ले आया हजारों सैनिक, सुरक्षा एजेंसियों ने किया खुलासा

Comments
English summary
Lieutenant General Harminder Singh, who is going to lead India, is the General Officer Commanding of the 14th Corps at Leh, while the Chinese side will be led by the Tibet Military District Commander. The talks will be held at the border personnel meeting place in Maldo. The two sides have already held at least 12 rounds of talks between local commanders and three rounds of talks between Major General level officers. But there was no positive result from the discussion.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X