Ind vs Pak:'अगर यह चल गया तो एकतरफा जिता देगा मैच'- कौन खिलाड़ी है वीरेंद्र सहवाग की पहली पसंद
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर: दुबई में आज हो रहे भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले के लिए भारत की ओर से अंतिम 11 खिलाड़ियों का नाम सामने से पहले पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बहुत ही बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपनी इच्छा जताई है कि वह भारत की टीम 11 में पहले किस खिलाड़ी को देखना चाहेंगे? सहवाग का दावा है कि अगर वह खिलाड़ क्लिक कर गया तो मैच एकतरफा होगा और पाकिस्तान के छक्के छुड़ा देगा। सहवाग ने विराट कोहली की टीम के लिए बॉलिंग कंबिनेशन पर भी अपनी बात रखी है और बताया है कि अगर उन्हें टीम चुनने का मौका मिलता तो वह किस तरह की हो सकती थी।

विराट कोहली की टीम-11 में कौन ?
टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर कुछ ही समय में यह बात साफ होने वाला है कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैप्टन विराट कोहली अंतिम 11 में किन क्रिकेटरों को जगह देते हैं। जाहिर है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध इस समय जिस दौर से गुजर रहे हैं, यह मैच ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है। क्योंकि, इस टूर्नामेंट का शायद यह एकमात्र मैच होने वाला है, जिसपर इसके फाइनल मैच से भी ज्यादा लोगों की दिलचस्पी रहने वाली है। क्योंकि, पिछले पांच वर्षों में भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ 6 क्रिकेट मैच ही हुए हैं। इनमें से भी 5 में भारत जीता है और 1 मैच पाकिस्तान के खाते में गया है।

कैसी हो टीम कोहली, सहवाग का नजरिया
रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों की बेसब्री बढ़ती जा रही है। सबकी नजर उन 11-11 खिलाड़ियों पर टिकी हैं, जो मैदान में नजर आने वाले हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबार आजम ने अपने 12 खिलाड़ियों का ऐलान पहले किया है। जबकि, विराट कोहली की ओर से अंतिम 11 क्रिकेटरों के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं। कोहली के मन में जो कुछ भी चल रहा हो, लेकिन भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग यह बेझिझक बता रहे हैं कि वह विराट की टीम-11 में पहले नाम के तौर पर किसे देखना चाहएंगे।

हार्दिक पांड्या मैच को एकतरफा बना देंगे- सहवाग
सहवाग ने साफ किया है कि उनकी जो पहली पसंद हैं, वह हैं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या। सहवाग मानते हैं कि अगर 27 साल के पांड्या चल गए तो यह घातक ऑल-राउंडर मैच को भारत के पाले में कर देगा। सहवाग ने क्रिकबज पर कहा है, 'वह मेरी टीम में होंगे। वह जिस तरह के बल्लेबाज हैं, अगर वह क्लिक करते हैं, तो वह मैच को एकतरफा बना देंगे और खत्म कर देंगे। उनमें क्षमता है और उन्होंने कई मौकों पर ऐसा करके दिखाया है। हां, अगर अच्छी बॉलिंग कर रहे होते तब तो सोने पे सुहागा हो जाता।'

सहवाग की परफेक्ट टीम कैसी है ?
सहवाग को पांड्या पर इतना यकीन है कि उन्होंने कहा है, 'आपको पांच बॉलरों और यदि हार्दिक पांड्या या टॉप ऑर्डर में से कोई भी जो कुछ ओवर कर सके तो यह मेरे लिए परफेक्ट टीम होगी....उनकी बल्लेबाजी निश्चित रूप से चिंता की बात है। यदि वह फॉर्म में नहीं हैं या नेट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं, तब आप दूसरे बल्लेबाज की ओर देख सकते हैं, नहीं तो वह मेरी पहली पसंद होंगे।'

बॉलिंग कंबिनेशन पर क्या बोले सहवाग ?
उन्होंने बॉलिंग कंबिनेशन पर भी बात की है और बताया है कि किस तरह से रवींद्रे जडेजा और वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए दिग्गज ऑफ-स्पिनिर आर अश्विन और युवा लेग-स्पिनिर राहुल चाहर से बेहतर साबित हो सकते हैं। उनके मुताबिक, 'जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी का कंबिनेशन देते हैं। वह चार ओवर बॉल डाल सकते हैं, क्योंकि पाकिस्तान के पास सिर्फ एक फखर जमां ही लेफ्ट-हैंडर है। वरुण चक्रवर्ती पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे, इसलिए पाकिस्तानियों को नहीं पता कि वह किस तरह की बॉलिंग करते हैं, जिससे वह एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। अश्विन और राहुल चाहर सामान्य स्पिनर हैं। मुझे लगता है कि पाकिस्तानी उन्हें आसानी से खेल सकते हैं, क्योंकि वे स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। '