क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तमिलनाडु के एक बड़े एजुकेशन ग्रुप पर आयकर का छापा, 532 करोड़ रुपये के कालेधन की बात स्वीकारी

Google Oneindia News

चेन्नई। आयकर विभाग ने शुक्रवार को चेन्नई के एक प्रतिष्ठित शिक्षक संस्थान समूह वेलम्मल एजुकेशनल ट्रस्ट के कई कैंपसों पर छापेमारी की है। इस दौरान पुलिस ने 532 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा किया है। इसके साथ ही आईटी विभाग को संस्थान से 2 करोड़ रुपए को नगदी भी मिली है। आईटी विभाग के मुताबिक, जब्त पैसा छात्रों से फीस के तौर नगद के रूप में लिया गया था। जिसका संस्थान में अपनी पंजीकृत आय में शामिल नहीं किया था।

Income Tax raids at Velammal Educational Trust, group has admitted Rs 532 crore undisclosed income

वेलम्माल शिक्षण ट्रस्ट के पचास से अधिक दफ्तरों पर आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को पूरी हो गई। गत मंगलवार को वेलम्माल समूह के ठिकानों पर चेन्नई सहित राज्य के कई हिस्सों में छापेमारी शुरू हुई थी। आयकर विभाग के मुताबिक इस ग्रुप ने 532 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी कबूल की है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु में कुल 64 जगहों पर छापेमारी की गई। इन छापेमारी के दौरान पाया गया कि इस ग्रुप के कॉलेजों अस्पतालों और अन्य परिसरों में अवैध तरीकों से धन का लेनदेन किया गया था।

इन छापेमारी के दौरान पाया गया कि इस ग्रुप के कॉलेजों अस्पतालों और अन्य परिसरों में अवैध तरीकों से धन का लेनदेन किया गया था। इसके अलावा अनेक ऐसे दस्तावेज भी बरमद हुए जिनसे पता चलता था कि ली जाने वाली रकम नगदी में ले ली गई थी लेकिन उसे कहीं भी आधिकारिक दस्तावेजों में नहीं दिखाया गया था।

सीबीडीटी ने कहा कि समूह चेन्नई और मदुरै क्षेत्रों में बड़ी संख्या में स्कूलों और कॉलेजों का संचालन करता है। छापेमारी के दौरान करीब दो करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई। सीबीडीटी ने कहा कि समूह ने अपनी 532 करोड़ रुपये की अघोषित आय स्वीकार की है। सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी अस्थायी रूप से पूरी हो गई है और जांच जारी है।

श्रीनगर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला, CRPF जवान घायलश्रीनगर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला, CRPF जवान घायल

Comments
English summary
Income Tax raids at Educational Trust in chennai, group has admitted Rs 532 crore undisclosed income
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X